The YWN News

The YWN News

झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान! न डिग्री, न लायसेंस, फिर भी मेडिकल दुकान की आड़ में चल रहा क्लीनिक

Views: 1695
Spread the love
Read Time:3 Minute, 32 Second

बम्हनिडीह ब्लॉक व ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आई हुई है. हर पांच किलोमीटर की दूरी पर एक झोलाछाप डॉक्टर तामझाम के साथ क्लीनिक संचालित कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे कई मामले पूर्व में सामने आ चुके है. इतना ही नहीं ग्रामीणों व जागरूक जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

 

स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहे हैं. बम्हनिडीह ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे डॉक्टर खुद की क्लीनिक खोल डॉक्टर बनकर गंभीर बीमारियों का इलाज करने लगे है, जबकि इनके पास न तो संबंधित योग्यता है और न ही उपचार संबंधी लाइसेंस है. बम्हनिडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले अनेक गांव के झोलाछाप डॉक्टर लम्बे समय से सस्ती दवाई दिलाने के नाम पर गरीबों का इलाज कर रहे हैं, कई बार तो मामला गंभीर हो जाता है. जिसमें मरीजों को गंभीर हालत में चाम्पा के शासकीय एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के कारण उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

 

कपीस्दा, लखुर्री, पचौरी गाँवो मे मेडिकल के आड़ मे चला रहा अवैध क्लिनिक

 

सूत्रों के मुताबिक बम्हनिडीह ब्लाक के कई ऐसे गाँव है जहा मेडिकल स्टोर के आड़ मे अवैध क्लिनिक का संचार कर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है शाम होते ही इन अवैध क्लिनिको मे मरीजों की भीड़ जमा होने लगती है, सस्ती इलाज के चक्कर मे ग्रामीण अपनी जान को इन झोलाछाप डॉक्टरों की झोली मे डालते जाते है।

 

शिकायत के बाद मे नहीं हुयी कारवाही

 

गावो मे चल रहे इस झोलाछाप डॉक्टरों के बारे मे कई बार शिकायत हो चुकी है लेकिन इश्के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठी है लगता है इन अधिकारीयों के आशीर्वाद से ही झोलाछाप डॉक्टर फल फूल रहे है तभी तो इन पर कोई कारवाही नहीं हो रही है और ना ये किसी अधिकारी से डर रहे है और खुले आम अपने अवैध क्लिनिक का संचालन कर रहे है

 

वर्जन

 

अजम्बर सिंह सिसोदिया

BMO बम्हनिडीह

 

कई बार हम कार्यवाही कर चुके है और ऐसा कुछ हमें मिलता है तो फिर

से कारवाही करेंगे

महेंद्र प्रताप कर्ष ( जिला ब्यूरो प्रमुख : जांजगीर-चांपा )

साधना न्यूज़ , दैनिक भास्कार, snn24 न्यूज़, दैनिक दबंग केशरी जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों में काम करने का अनुभव.. पता : S/O: बद्री प्रसाद कर्ष, १७२(२), स्कूल पारा, लखाली, इलातूरी, लखाली, जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ 495660

You may have missed