क्षत्रपति सम्भाजी का किरदार फिल्म में लाया जीवंत दृश्य, इतिहास से परिचय और विपरीत परिस्थितियों में धार्मिक अडिगता का बोध कराता है छावा मूवी – स्वास्थ्य मंत्री

एमसीबी। छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और उनके संघर्ष पर बनी फिल्म छावा को देखने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल कार्यकर्ताओं संग चिरमिरी के हल्दीबाड़ी महाराजा चित्र मंदिर पहुंचे जहां उनके साथ नगर के प्रथम व्यक्ति महापौर राम नरेश राय, चिरमिरी मंडल के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर सहित मंडल और नगर के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति थे। एक साहसी योद्धा, कुशल रणनीतिकार, और धर्म के प्रति अडिग रहे, उनके इस किरदार को विक्की कौशल ने फिल्म छावा में निभाया है। फिल्म में संभाजी महाराज की युद्ध कौशल, उनकी वीरता और उनकी मातृभूमि के प्रति निष्ठा को दृष्टांत किया गया है। जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ विधानसभा में इन 2 दिनों के भीतर लगभग 1500 से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संभाजी महाराज के कुशल प्रशासन, वीरता और मातृ भूमि के प्रति लगाव तथा धार्मिक आचरण का अनुसरण जैसे विभिन्न पहलुओं पर फिल्माई गईं मूवी छावा फिल्म के जरिए महसूस किया। इन तीन घंटे के फिल्म देखने के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था बीच बीच में की गई थी। फिल्म देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज अपने विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ छावा फिल्म हमने देखी है इससे पहले मनेंद्रगढ़ में भी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ इस फिल्म को देखा था, निश्चित तौर पर यह मूवी प्रेरणादायक है । इस तरह के फिल्मों को देखने का मतलब है कि हम आज कितना भी आधुनिक क्यों ना हो, लेकिन हमें अपना इतिहास नहीं भूलना चाहिए, उस दौर में जब संसाधनों की कमी थी तब भी संभाजी महाराज जैसे शासक ने अपने जिस वीरता का परिचय दिया था और जो साहस दिखाया था, खासतौर पर हिंदुत्व और सनातन धर्म के प्रति असीम समर्पण का दृश्य जीवंत करने वाला है। श्री जायसवाल ने सभी देशवासियों को एक बार अवश्य रूप से छावा फिल्म देखने की अपील की है।
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को विधानसभा के एमसीबी मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विमल श्री छवि गृह में भी छावा मूवी देखी थी । छावा मूवी देखने के दौरान विमल श्री छविगृह में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव समेत जिले एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
How to Create Ghibli-Style Images Using ChatGPT
लगातार पांचवे साल राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न, मा दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है सफल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
सैकड़ो की संख्या में निकली हिंदू धर्मरक्षण संगठन की नव वर्ष बाइक रैली