वर्ष प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि के प्रथमदिन हिंदू नव वर्ष का त्यौहार मनाया जाता है जिस क्रम में पाषाण के हिंदू धर्मरक्षण संगठन के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदू जागरण मंच के संरक्षण में हिंदू धर्मरक्षण संगठन के द्वारा भव्य शोभायात्रा बाइक रैली निकाली गई बाइक रैली श्री हनुमान मंदिर पसान सान से होते हुए बालमपुर दर्रीपारा कोटमर्रा तेलियामार खमहरिया दमदम गांव गांव की ओर निकली संगठन के सदस्यों ने भारी उत्साह के साथ गांव-गांव में रैली निकाकर नव वर्ष की सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी एवं उनके साथ नाच गाना किया मार्टिन क्षेत्र में चैत्र नवरात्र का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है माता मातिन दाई की महिमा अपरंपार है हिंदू धर्म रक्षण संगठन के सदस्य ने सभी क्षेत्र वासियों को हिंदू नव वर्ष युगांतर वर्ष 5127 एवं विक्रम संवत 2082 की शुभकामनाएं समस्त क्षेत्र वासियों को दी कार्यक्रम में दूर-दूर से आए सभी सदस्यों में उत्साह देखा गया कार्यक्रम में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच एवं हिंदू धर्म रक्षक संगठन एवं सर्व हिंदू समाज
के द्वारा मिलकर आपस में प्रेम समाज की एकता और समाज की अखंडता के लिए यह रैली निकाली गई
संगठन के उपाध्यक्ष मुकेश साहू एवं सचिव ओम जायसवाल कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता
ने समस्त ग्राम वासियों को शुभकामना दी
अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि आज की बाइक रैली नव वर्ष के साथ-साथ चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व तथा परम पूजनीय पूज्य डॉ हेडगेवार जी के जन्म जयंती उत्सव के रूप में मनाया गया गांव गांव में जाकर सभी की एकता एवं सब में प्रेम भाव हो ऐसा संदेश देने देववाक्य जात-पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई-भाई, जैसे नारों के उद्घोष के साथ धर्म के लिए जिये समाज के लिए जिए जैसे उद्घोषों के साथ गांव-गांव में जाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं संदेश दिया साथ ही संगठन का पांचवीं बार नववर्ष रैली क्षेत्र में निकली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू जागरण मंच एवं हिंदू धर्म रक्षण संगठन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें
संगठन संरक्षक लालता प्रसाद पांडेय दुर्गेश सिंह रामेश्वर बजरंग जायसवाल बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विकास पांडे, बजरंग दल के खंड संयोजक सुदीप विश्वास भाजपा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पसान हिमांशु पांडेय पूर्व विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल
प्रांशु कोरी सरवन राठिया शौर्य अग्रवाल अमर पोर्तेप्रदीप यादव अतुल ठाकुर विक्की गुप्ता राज यादव रोहन सेन रॉकी धीमर गौरव तंवर आर्यन अग्रवाल
राहुल तंवर नमन गुप्ता मुकेश तंवर आकाश पाण्डेय विक्रम धीमर अशोक संकर रजक राजेश रजक साकेत मोनू जय राजेंद्र कुजूर
कालेश्वर कुजूर प्रकाश पोर्ते
बुधराम कुजूर दीपक कुजूर
मनभवन श्याम महेश्वर ओट्टी
हरवंश टेकाम प्रियेश कुजूर
दिनेश सूर्यवंशी कुलदीप कुजूर
सौरभ कुमार दिवाली कुजूरकृष्णा पवन मुकेश दल्लु सोनू
हिमांशु अतुल ओम मानस
हिमांशु मनु दीपेंद्र मिंटूसंतोष भैना राजेश रजक मिंटू रजक शंकर रजक दुर्गेश रजक चैन सिंह बजरंग सारथी गंगा गोड मोहित यादव ओम रजक शुभम रजक आशीष रजक किशन यादव सुपेद सिंह सारथी गोंडा विश्वास मित्तू मित्तल द हरबंस, सिह महेश्वर सिह गोविंदा विश्वास
संगठन के सभी सदस्य शामिल हुए एवं सभी ने आपसी भाईचारे का का संदेश जन-जन तक दिया
संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि आगामी रामनवमी को भी इसी तरह भव्य रूप से प्रभु श्री राम जी का उत्सव मनाया जाएगा इसके लिए उन्होंने समस्त नगर वासियों को आमंत्रित किया है
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…