The YWN News

The YWN News

लगातार पांचवे साल राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न, मा दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है सफल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Views: 237
Spread the love
Read Time:6 Minute, 11 Second

25 साल के छत्तीसगढ़ में 24 साल की औसत आयु, नौजवानों का प्रदेश है छत्तीसगढ़, खेलों को बढ़ावा देने में छत्तीसगढ़ की साय सरकार अव्वल – स्वास्थ्य मंत्री

एमसीबी। हमारे नौजवान आज बड़ी ऊर्जा के साथ पढ़ाई लिखाई कर रहे है। कई देशों में नौजवानों की संख्या बहुत कम है, हमारे प्रदेश और देश में 60 प्रतिशत नौजवानों की संख्या है, जहां पूरे देशों में बूढों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है, कई विकसित देशों की औसत आयु 48 वर्ष है, कई देश ऐसे है जिनकी औसत आयु 45, 46 साल है, वही हमारे देश की औसत आयु 27 साल के आसपास है, उसमें से छत्तीसगढ़ की औसत आयु 24 साल है। इस प्रकार से हम कह सकते है कि इस 25 साल के छत्तीसगढ़ में 25 साल से कम आयु की औसत आयु 24 साल है इसलिए हम कहते है कि छत्तीसगढ़ युवाओं का प्रदेश है। उक्त बाते स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उल्लेखनीय रहे कि एमसीबी जिले के चिरमिरी हल्दीबाड़ी में राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के तीन ग्रुपों में खेले गए फायनल मैच के समापन समारोह में क्लब टीम में जय श्रीराम, ग्रामीण टीम में पचीरों क्लब सूरजपुर और महिला टीम में पेंड्रा क्लब पेंड्रा ने बाजी मारकर खिताब अपने नाम किया। 27 मार्च से आगाज हुए कबड्डी प्रतियोगिता का समापन और फायनल मैच 31 मार्च को खेला गया। आपको बता दे कि मा दुर्गा सेवा समिति द्वारा लगातार 5 वें वर्ष आयोजित राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका अंतिम और फायनल मैच 31 मार्च को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता को तीन वर्गो में आयोजित किया गया जिसमें क्लब वर्ग में 8 राष्ट्रीय टीमो ने हिस्सा लिया और जय श्री राम चिरमिरी की टीम विजयी रही वही महिला वर्ग में 18 राष्ट्रीय स्तर की टीमो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जहां फायनल मैच में पेंड्रा ने राजनांदगांव को हराकर विजेता बनी तथा ग्रामीण स्तर में 20 टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे पचीरा सूरजपुर ने खिताब अपने नाम किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि और अतिथि के तौर पर नगर के प्रथम व्यक्ति राम नरेश राय शामिल हुए और एक एक खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जीत की बधाई दी। समापन समारोह में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सबसे पहले मुख्यमंत्री साय का धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि भाजपा की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसी का उदाहरण है कि इस राष्ट्र स्तरीय कबड्डी के लिए 4 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आप लोग अच्छा खेल खेलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके साथ है। युवा हमारे राज्य की पूंजी है जिसको आगे बढ़ाने का काम सरकार कर रही है।
ज्ञात रहे कि उक्त कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्लब टीम को 701 रूपये वही महिला और ग्रामीण के लिए 301 रुपए प्रवेश फीस रखी गई थी। उक्त प्रतियोगिता में क्लब टीम अंतर्गत बेस्ट राइडर उदय पोर्ते, जय श्री राम चिरमिरी, बेस्ट कैचर हेमंत, जय श्रीराम चिरमिरी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अजय मरावी, वीर शिवाजी बिलासपुर को दिया गया वही ग्रामीण अंतर्गत बेस्ट राइडर नितेश, पचीरा क्लब सूरजपुर, बेस्ट कैचर गोपू, देशी बॉय सूरजपुर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट मंदीप, पचीरा क्लब सूरजपुर को दिया तथा महिला अंतर्गत बेस्ट राइडर आशा, पेंड्रा क्लब पेंड्रा, बेस्ट कैचर सरस्वती, राजनांदगांव और मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुनीता, पेंड्रा क्लब पेंड्रा के नामित रहा। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार क्लब टीम में विजेता को 71000 रूपये नगद और शील्ड, उपविजेता को 51000 नगद और शील्ड व ग्रामीण टीम में विजेता को 31000 नगद और शील्ड, उपविजेता को 21000 नगद और शील्ड तथा महिला टीम में 21000 नगद और शील्ड, उपविजेता को 15000 नगद और शील्ड मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा प्रदान किया। राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में मां दुर्गा सेवा समिति के समस्त सदस्यों की अहम भूमिका रही।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed