The YWN News

The YWN News

बेखौफ हो कर सो रहे दंपत्ति के घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश

Views: 2138
Spread the love
Read Time:1 Minute, 34 Second

गौरेला पेंड्रा मरवाही _ जिले के सेखवा चौकी कोटमीकला क्षेत्र का मामला।
मुरारी लाल केवट पत्नि, रोशनी केवट अपने परिवार के साथ सो रहा था। मध्यरात्रि लग – भग 3 से 4 बजे के मध्य बेखौफ होकर आरोपियों ने पहले घर खटखटाया तब मुरारी लाल की पत्नी रोशनी केवट ने दरवाजा खोली ।
दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने लाठी डंडे और रॉड जो पूरी प्लानिंग कर के आए थे।
जिसमें मुख्यरूप से
1) चन्दर लाल/ गिरधारी उम्र 46
2)अहिल्या बाई/ पति चन्दर लाल उम्र 40
3) कैलाश केवट/ पिता चन्दर उम्र 25
4) लॉकेश / पिता चन्दर उम्र 23
5) परस राम मांझी / उम्र 38
6) लक्ष्मण मांझी उम्र 36
7)बाबूलाल मांझी उम्र 43
घर में घुस गए और मुरारी लाल और उसकी पत्नी रोशनी केवट पर ताबड़तोड़ हमला कर दिये।
जिससे मुरारी लाल को गंभीर चोट आई है और एक हाथ भी टूट गया है।
जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
जिसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को दिया है।
लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जो पुलिस विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख GPM )

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख : गौरेला पेंड्रा मरवाही The YWN News ) पता: कओशल प्रसाद, ग्राम - सेखवा, पोस्ट-कोटमी कला, सेखवा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495119

You may have missed