The YWN News

The YWN News

Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..

Views: 377
Spread the love
Read Time:5 Minute, 0 Second

ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन

हड़ताल के 31वें दिन धरना स्थल पहुंचकर ग्राम सचिवों के शासकीयकरण किए जाने की मांग को बताया जायज..

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई गौरेला पेंड्रा मरवाही ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीय करण किए जाने की मांग का समर्थन किया है तथा छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि पंचायती राज की प्रमुख इकाई पंचायत सचिवों का शासकीयकरण तत्काल किया जाए।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सचिव बीते 17 मार्च से शासकीय करण की मांग को लेकर आंदोलन पर है जिसके कारण नवनिर्वाचित सरपंच प्रभार नहीं ले पाए हैं तथा पंचायतों का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है।

ग्राम सचिवों की हड़ताल के कारण छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहा सुशासन तिहार भी प्रभावित हुआ है जिसके कारण अब शासन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को ग्राम सचिवों का प्रभार देने जा रहा है। बीते 30 दिन से क्रमिक हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों के समर्थन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन भी उतर आया है.

इसी कड़ी में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की इकाई द्वारा आज 17 अप्रैल 2025 आंदोलन के 31वें दिन धरना स्थल पर बैठे ग्राम सचिवों के पंडाल में पहुंचकर उनके शासकीय कारण किए जाने की मांग का समर्थन किया तथा पुरजोर ढंग से मांग उठाई की ग्राम सचिवों का शासकीय कारण किया जाए। फेडरेशन ने ग्राम सचिवों को भरोसा दिलाया कि शासन की ओर से किसी भी तरह की दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन उनके साथ खड़ा रहेगा एवं हर परिस्थिति में साथ देगा।

ग्राम सचिवों का प्रभार लेने में कृषि विस्तार अधिकारियों ने जताई असमर्थता

उल्लेखनीय है कि ग्राम सचिवों के आंदोलन के कारण पंचायत के कामकाज प्रभावित होने के कारण छत्तीसगढ़ शासन ग्राम सचिवों का प्रभार ग्रामीण किसी विस्तार अधिकारियों को देने का आदेश किया है जिसके जवाब में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही ने ग्राम सचिवों की मांग का समर्थन किया है तथा ग्राम सचिव के प्रभार लेने में असमर्थता जताई है ग्रामीण किसी विस्तार अधिकारी संग का कहना है की उनके विभाग में स्वयं कामकाज का बोझ है तथा लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है और ऐसे में उन्हें गैर विभागीय दायित्व देने से उनके विभाग का कामकाज प्रभावित होगा.

उन्होंने मांग की है कि ग्राम सचिवों का शासकीय कारण करके उनकी मांग पूरी कर दी जाए एवं उन्हें से कार्य लिया जाए। ग्राम सचिव के हड़ताल का समर्थन करने आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉक्टर संजय शर्मा महासचिव विश्वास गोवर्धन महासचिव आकाश राय शिक्षक फेडरेशन के दिनेश राठौर अजय चौधरी पियूष गुप्ता छत्तीसगढ़ स्नातक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र जायसवाल अरविंद उरमालिया सहित छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला मीडिया प्रभारी अक्षय नामदेव श्री मोर्चे सचिव संघ के प्रमुख किशन राठौर और संदीप दुबे एवं जिले के सभी ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव इत्यादि उपस्थित रहे।

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख GPM )

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख : गौरेला पेंड्रा मरवाही The YWN News ) पता: कओशल प्रसाद, ग्राम - सेखवा, पोस्ट-कोटमी कला, सेखवा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495119

You may have missed