The YWN News

The YWN News

पंचायत के नवनिर्वाचित तीन-तीन पंच परमेश्वरो ने कर रखा है शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा,सुशासन तिहार में शिकायत

Views: 1162
Spread the love
Read Time:2 Minute, 50 Second

पंचायत के नवनिर्वाचित तीन-तीन पंच परमेश्वरो ने कर रखा है शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा,सुशासन तिहार में शिकायत

झूठा शपथ पत्र देकर जीते है चुनाव

ग्रामवासीयो की मांग, जल्द कार्यवाही हो

 

जांजगीर चाम्पा _बम्हनिडीह जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कपिस्दा का मामला

जांजगीर चाम्पा । शासकीय भूमि में अतिक्रमण करना तो आजकल ट्रेंड हो गया है,गांव के अधिकतर शासकीय भूमि में कब्जा है लेकिन अति तो तब हो जाता है जब वहीं अतिक्रमण धारी झूठा शपथ पत्र देकर चुनाव लड़ते है। ताजा मामला बम्हनीडीह जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा का है यहां के तीन पांचों द्वारा बेशकीमती शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर घर, मकान बना लिया गया है जिसकी शिकायत ग्रामवासियों द्वारा सुशासन तिहार में किया गया है ग्रामवासियों ने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत कपिस्दा में कुछ पंचों द्वारा झूठा शपथ पत्र देकर चुनाव लड़ा गया था कि उनके द्वारा किसी प्रकार का शासकीय भूमि में कब्जा नहीं है और वह जीत भी गए है जिसकी शिकायत ग्रामवासियों द्वारा किया गया और जांच कर कार्यवाही की मांग की गई, जिसमें आवेदन को स्वीकार कर तहसीलदार द्वारा पटवारी से प्रतिवेदन तैयार करवा कर तहसील न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है,वहीं पटवारी में अपने प्रतिवेदन में तीन नवनिर्वाचित पंच द्वारा शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर निवास करना बताया है।

 

वर्जन
ग्रामवासियों द्वारा किए गए शिकायत में प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है, तीन पंचों द्वारा शासकीय भूमि में कब्जा करना पाया गया है,प्रतिवेदन तहसील कार्यालय में जमा कर दिया गया है।

एकता देवांगन
हल्का पटवारी कपिस्दा

वर्जन

सुशासन तिहार में ग्रामवासी कपिस्दा द्वारा किए गए शिकायत कार्यवाही की जा रही है।

उमाकांत जयसवाल
तहसीलदार बम्हनीडीह

महेंद्र प्रताप कर्ष ( जिला ब्यूरो प्रमुख : जांजगीर-चांपा )

साधना न्यूज़ , दैनिक भास्कार, snn24 न्यूज़, दैनिक दबंग केशरी जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों में काम करने का अनुभव.. पता : S/O: बद्री प्रसाद कर्ष, १७२(२), स्कूल पारा, लखाली, इलातूरी, लखाली, जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ 495660

You may have missed