The YWN News

The YWN News

ग्राम कोड़ा में सुशासन तिहार 2025 के तहत शिविर संपन्न, 1336 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण, मंत्री श्याम बिहारी हुए शामिल, बरसात से पहले सीमांकन, नामांतरण जैसे ज़मीनी मामलों को पूरा करने पर विशेष ज़ोर दे अधिकारीगण – विधायक

Views: 470
Spread the love
Read Time:6 Minute, 46 Second

एमसीबी। जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम कोड़ा में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रहा। शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का दीप प्रज्वलन के साथ हुई, दीप प्रज्वलन के पश्चात जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहें। शिविर में शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
सभी विभागों से प्राप्त कुल 1845 आवेदनों में से 1336 का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि शेष 479 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि यह शिविर न केवल जानकारी देने का माध्यम है, बल्कि समस्याओं के तत्काल समाधान का भी एक मंच है। शिविर में देवाडांड, पैनारी, मेन्ड्रा, धवलपुर, बेलबहरा, नेवरी तथा कोड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से संबंधित चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जा रहा है और आप इनका लाभ कैसे ले सकते हैं।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसमें जनपद पंचायत द्वारा राशन कार्ड वितरण जानकी, रामबाई, लक्ष्मनिया बाई, आसारानी, मुन्नी बाई, सुखमन बाई,प्रभा, ओमबत्ती, हरिशंकर,राधा,गीता, सोनकुंवर, रेशमी प्रधान, गनेशीया, फूलकुंवर, पुष्पा, दुर्गावती, राजकुमारी, राधा, रेशम सिंह,सरस्वती,सुनीता एवं सोनकुंवर कुन्ती को नवीन राशन कार्ड वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सोनकुंवर, रामकली, सीता रजक,चंचल रजक, सरस्वती,सुनीता एवं रामबाई को गोद भराई का लाभ दिया गया।इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी सहायता दी जाती है। साथ ही विभाग द्वारा काजल, अंकिता, अखिल, शानवी, आनभा,अन्नू सिंह,राजेश्वरी, मुस्कान, नितिन, छबि, अनुज, शिवांश, आदित्य सिंह, बजरंग, सात्विक को सुपोषण टोकरी वितरित की गई। इस अवसर पर अशुरानी,हासिका, विज्ञानस,नन्हनी का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न किया गया,जिसमें बच्चों को पहली बार अन्न ग्रहण कराया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा मधुचंद्रवती,नवमी नारायण,ओमप्रकाश,उर्मिला,फूलकुंवर,राजकुमारी और मनीषा को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किया गया। जिसके माध्यम से वे अब निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की शिविर में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो जनचेतना का प्रतीक है। मंत्री जी ने शिविर में आए सभी आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बरसात से पहले सीमांकन, नामांतरण जैसे ज़मीनी मामलों को पूरा करने पर विशेष ज़ोर दिया। पटवारियों की कमी को स्वीकारते हुए मंत्री ने उनके सहयोग की आवश्यकता बताई और कहा कि भूमि के लिए अब केवल तीन पीढ़ियों का कब्जा नहीं, बल्कि निवास प्रमाण पत्र को भी पर्याप्त माना जाएगा। इसके लिए ग्रामसभा से सत्यापन कराने की व्यवस्था सुझाई गई। पर्यावरण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री ने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की अपील की और जंगलों को बचाने का आग्रह करते हुए हवा और पानी की महत्ता पर प्रकाश डाला। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उन्होंने बताया कि सरकार दावा लागू की गाई महतारी वंदन योजना का लाभ अब ज््यादा से ज़््यादा पात्र महिलाओं को मिल रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई। मंत्री जी ने सरपंचों से कहा कि वे निजी लाभ से ऊपर उठकर गांव के समग्र विकास को प्राथमिकता दें।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य ममता सिंह, रामजीत लकड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्याम बाई मरकाम, जनपद सदस्य गनराज सिंह, शिवरतन सिंह, नगर पालिका परिषद धर्मेंद्र पटवा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव, पूर्व जनपद सदस्य पवन नेटी, अंकित शर्मा, सरपंच सुनीता सिंह, सोनकुंवर, कलावती, प्रताप सिंह, रामभजन सिंह, तेरसिया, रीता देवी एसडीएम विजयेन्द्र सारथी, तहसीलदार सीधी गबेल,सीईओ रूपेश बंजारे,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed