कोरबा। केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरबा लोकसभा के कटघोरा में चुनावी सभा में शामिल होने पहुंचे थे। सभा में अमित शाह को सुनने के लिए दूर-दराज के गांवो से ग्रामीण पहुंचे हुए थे। लेकिन सभा खत्म होने के तुरंत बाद ही सभास्थल से निकल रही महिलांए चैन स्नेचिंग की शिकार हो गयी। बताया जा रहा है कि चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी नकाबपोश महिला ने तीन महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर चैन लूटने का प्रयास किया। लेकिन इस बीच दो महिलांए तो अपना मंगलसूत्र बचाने में सफल रही, जबकि एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चैन छीनकर महिला भाग निकली।
गौरतलब है कि तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी प्रचार करने कोरबा पहुंचे थे। सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीणों को सभा स्थल पर लाया गया था।
चुनावी सभा में अमित शाह को सुनने के लिए हरदीबाजार रलिया ग्राम से चंदन बाई भी ग्रामीणों के साथ कटघोरा पहुंची हुई थी। पीड़ित चंदन बाई ने सभा खत्म होने के बाद वो गांव की अन्य महिलाओं के साथ अपने वाहन के पास जाने के लिए सभा स्थल से बाहर निकल रही थी। तभी एक नकाबपोश महिला ने सभा स्थल के सुरक्षा घेरे के भीतर ही उसके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गयी। चंदन बाई ने लूटेरी महिला को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसके चेहरे पर बंधा स्कार्फ और पानी का बोतल ही उसके हाथ आ सका।
दिनदहाड़े पुलिस बल की मौजूदगी में हुए इस लूट कांड के बाद महिलाओं द्वारा चिल्लाकर पुलिस से मदद भी मांगी गयी। लेकिन सभा स्थल में प्रवेश करने वाले गेट पर चेकिंग करने वाले पुलिस जवानों ने कोई मदद नही की। पीड़ित महिला के साथ मौजूद दो अन्य महिलाओं ने बताया कि उनके मंगलसूत्र पर भी झपट्टा मारने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होने समय रहते उसे पकड़ लिया। इस दौरान एक महिला का मंगलसूत्र टूटकर उसी के हाथ में रह गया।
जिससे वह लूट का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी। लूट का शिकार हुई चंदन बाई ने इस घटना की शिकायत कटघोरा थाना में दर्ज करायी है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में घटना के 5 घंटे बाद भी रिपोर्ट दर्ज नही किया है। कटघोरा थाना प्रभारी से अपराध दर्ज करने की जानकारी चाही गयी, तो उन्होने शिकायत मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अभी एफआईआर दर्ज नही किया गया है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है