खड़गवां। लोकसभा चुनाव के मात्र दो पूर्व भा जा पा के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलने आए भोली भाली जनता पर प्रशासन द्वारा लाठीयां बरसाई गई जिससे ग्रामीणों में अच्छे खासे रोस का माहौल बन गया और भीड़ उग्र होती चली गई भीड़ को उग्र देख बीच बचाव पहुंचे स्वाथ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उग्र भीड़ को शांत किया।
जबकि विपक्ष पार्टी का कहना है कि यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है। भा जा पा सत्ता के मद में चूर हो चुकी है। और आम भोली भाली जनता को प्रताड़ित करने में लगी है। आज जब आम जनता को अपने मुख्यमत्री से मिलने लाठियां खानी पड़ रही है तो क्या जीतने के बाद भा जा पा आम जनता से न्याय कर पाएगी। कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक श्रीवास्तव का कहना है कि भाजपा अपने शक्ति का दुरपयोग कर खुले आम आचार संहिता का उलंघन कर रही है जिसकी शिकायत करने के बाद भी चुनाव आयोग चुप्पी साधे बैठे हुए है। उनका कहना है कि हाल यह है कि सी ई ओ खड़गवां द्वारा सभी सरपंच और सचिवों को भीड़ इकट्ठा करने हेतू निर्देशित किया गया था। एक तरफ ये अचार संहिता का उलंघन कर भीड़ इकट्ठा करते हैं और दूसरी तरफ अव्यवस्थाओं के चलते आम जनता को लाठियां खानी पड़ रही है। इस पुरे घटना के बाद देखना है कि भा जा पा को क्या खामियाजा होता है और होने वाले चुनाव में काग्रेस को क्या फायदा मिलेगा ये तो वक्त ही बताएगा?
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार