The YWN News

The YWN News

माओवादी विरोधी अभियान: 41 लाख के 14 माओवादी गिरफ्तार

Views: 871
Spread the love
Read Time:2 Minute, 24 Second

बीजापुर: बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर मुतवेंडी- पीड़िया की ओर निकली थी…वापसी के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पीड़िया – मुतवेंडी के मध्य जंगल से विस्फोटक एवं भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 14 माओवादियों को पकड़ा गया ।

पूछताछ में रेनु कोवासी, मिलिट्री कंपनी नम्बर 02 ईनाम 08.00 लाख,मंगली अवलम, गंगालूर एरिया कमेटी, एसीएम, ईनाम 08.00 लाख,बिच्चेम उईका, गंगालूर एरिया कमेटी, एसीएम, ईनाम 05.00 लाख,शर्मिला कुरसम, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या, ईनाम 05.00 लाख,लक्ष्मी ताती, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या, ईनाम 05.00 लाख समेत 14 लोगो पर 41 लाख का इनाम घोषित हैं… जीतेन्द्र यादव एसपी बीजापुर ने बताया पकड़े गये माओवादी मिलिट्री कंपनी नम्बर 02 एवं गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय होकर कार्यरत हैं..

माओवादियों से पूछताछ में बताया मार्ग में IED प्लांट करने के साथ 04 नग टिफीन बम, 02 नग कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, गैती, फावड़ा, सब्बल, माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को बड़ा नुकसान पहुचाने की नीयत से पीड़िया – मुतवेंडी मार्ग पर IED प्लांट करने की योजना थी ।पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed