Sachin Tendulkar: नई दिल्ली: क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने आत्महत्या कर ली है. अधिकरयियों ने बताया जवान (SRPF) छुट्टी पर अपने पैतृक घर गया हुआ था. मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रकाश कापड़े (39) ने अपनी सरकारी बंदूक से खुद के गले पर गोली मार कर आत्महत्या की है. उनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और दो नाबालिग बच्चे, एक भाई और अन्य सदस्य हैं. ये घटना बीती रात 1.30 बजे की बताई जा रही है. जवान ने आत्महत्या क्यों कि, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि, रात करीब डेढ़ बजे गोली की आवाज सुनकर लोग उनके कमरे की तरफ भागे वहां देखा कि प्रकाश कापड़े खून से लथपथ पड़ा है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद शव को हॉस्पिटल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों ने बताया कि एसआरपीएफ के भी स्वतंत्र जांच करने की संभावना है क्योंकि जवान VVIP सुरक्षा में तैनात था. वहीं उनके मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार
रायपुर : स्वामित्व योजना : सुशासन दिवस पर होगा अधिकार अभिलेखों का वितरण