The YWN News

The YWN News

मुरुम, रेत का अवैध उत्खनन और भण्डारण, जिला प्रशासन की कारवाई में हुआ बड़ा खुलासा

Views: 476
Spread the love
Read Time:1 Minute, 33 Second

illegal mining: रायपुर: जिला प्रशासन सकते में आ गया जब उसे सरकारी जमीन पर अवैध रूप में उत्खनन किया हुआ रेत और मुरुम भंडारण मिला और वो भी भारी मात्रा में। स्थानीय मीडिया सूत्रों के अनुसार तीन सौ से ज्यादा हाइवा रेत और सौ से ज्यादा हाइवा मुरुम की जब्ती की खबर है। रायपुर जिला प्रशासन के अधिकारी मंदिरहसौद स्थित ग्राम नकटा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। सरकारी जमीन पर अवैध रेत व मुरूम का भंडारण देखकर अधिकारी भौचक्का रह गए।

illegal mining: जिला प्रशासन ने जाँच पड़ताल की मगर कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। जानकारी हो कि यही मुरूम, मिट्टी के भंडारण का समय है, क्योंकि बरसात के आते ही एनजीटी भी तीन महीने के लिए उत्खनन पर प्रतिबंध लगा देता है।

illegal mining: कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर मंदिरहसौद सीएमओ और तहसीलदार ने यह कार्रवाई की है। यहां अफसर अभिषेक गुप्ता, पिंटू ब्रम्हा की 2 एकड़ कृषि भूमि में अवैध प्लॉटिंग हटाने पहुंचे थे। अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चला।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed