illegal mining: रायपुर: जिला प्रशासन सकते में आ गया जब उसे सरकारी जमीन पर अवैध रूप में उत्खनन किया हुआ रेत और मुरुम भंडारण मिला और वो भी भारी मात्रा में। स्थानीय मीडिया सूत्रों के अनुसार तीन सौ से ज्यादा हाइवा रेत और सौ से ज्यादा हाइवा मुरुम की जब्ती की खबर है। रायपुर जिला प्रशासन के अधिकारी मंदिरहसौद स्थित ग्राम नकटा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। सरकारी जमीन पर अवैध रेत व मुरूम का भंडारण देखकर अधिकारी भौचक्का रह गए।
illegal mining: जिला प्रशासन ने जाँच पड़ताल की मगर कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। जानकारी हो कि यही मुरूम, मिट्टी के भंडारण का समय है, क्योंकि बरसात के आते ही एनजीटी भी तीन महीने के लिए उत्खनन पर प्रतिबंध लगा देता है।
illegal mining: कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर मंदिरहसौद सीएमओ और तहसीलदार ने यह कार्रवाई की है। यहां अफसर अभिषेक गुप्ता, पिंटू ब्रम्हा की 2 एकड़ कृषि भूमि में अवैध प्लॉटिंग हटाने पहुंचे थे। अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चला।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : शिक्षक बना हैवान 9वी की छात्रा को बनाया हवस का शिकार…
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित