उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा के साथ हुई खास बातचीत, कहा, “वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया की कड़ी तपस्या एवं मेहनत का जीता जागता प्रमाण आनंदपुर नर्सरी में बेशकीमती लाल चंदन के पौधे”
कोरिया। केंद्रीय रोपणी आनंदपुर नर्सरी जो कि वन मंडल बैकुंठपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर में स्थित है, जो कि एक हाईटेक रोपणी नर्सरी भी है, जिसकी खास बात यह है कि आनंदपुर नर्सरी में वन विभाग के द्वारा वनस्पतियों के संरक्षण के लिए हर तरह के संभव प्रयास किए जाते हैं, साथ ही साथ ऐसे सैंकड़ों किस्म के औषधीय गुण वाले पौधे जो दुर्भाग्य से विलुप्ति की कगार में पहुंच चुके थे, उन समस्त वनस्पतियों को पुनः जीवित किया जा रहा है, सीधे तौर पर कहें तो विलुप्ति की कगार में पहुंच चुके वनस्पतियों को आनंदपुर हाईटेक रोपणी में तैयार किया जाता है और उन पौधों का वितरण किया जाता है, जिससे कि भविष्य में इन औषधीय गुणों वाले वनस्पतियों से हमारी आने वाली पीढ़ियां वंचित ना रहें।
आनंदपुर नर्सरी में कार्यरत वनपाल रामकुमार तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि पर्यावरण का ख्याल रखते हुए बड़े पैमाने में आनंदपुर नर्सरी में प्राकृतिक हरियाली को बनाए रखने के लिए वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के उच्च पदाधिकारियों के आदेशानुसार यहां पौधें तैयार किए जाते हैं, इस नर्सरी के सफलता का श्रेय उन्होंने कहीं ना कहीं उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा को देते हुए कहा कि वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा की तत्परता एवं कर्मठता का प्रमाण आनंदपुर हाईटेक नर्सरी की सफलता के रूप में देखा जाता है, जिन्होंने दिन रात अपने कर्मचारियों एवं पूरी टीम के साथ वनस्पतियों के संरक्षण और पर्यावरण के संरक्षण के लिए जी-तोड़ मेहनत किया है। वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा से इस पूरे विषय में चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि पूरे भारत में मात्र दक्षिण भारत में ही पाया जाने वाला लाल चंदन जिसे रक्त चंदन के नाम से भी जाना जाता है, जो कि अब छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला कोरिया के वन मंडल बैकुंठपुर के बैकुंठपुर परिक्षेत्र में मौजूद आनंदपुर हाईटेक नर्सरी में भी करीब दस हज़ार पौधे बीज लगा कर तैयार किए जा रहे हैं, इसे तैयार करने की प्रकिया एवं प्रयोग के दौरान वन विभाग को बेहद बड़ी सफलता मिली है, आंध्रप्रदेश से बेशकीमती लाल चंदन का बीज यहां लाया गया और इसे सफलतापूर्वक केंद्रीय रोपणी आनंदपुर नर्सरी में तैयार किया जा रहा है, बड़ी ही मेहनत और मशक्कत के बाद वन मंडल कोरिया बैकुंठपुर को बड़ी सफलता कुछ इस तरह से मिली कि लाल चंदन के पौधों को आनंदपुर नर्सरी के कर्मचारियों के देख रेख में अब एक से डेढ़ फीट बढ़ते देखा जा रहा है और जल्द ही लाल चंदन के पौधों का वितरण भी नियमानुसार विभिन्न वन मंडलों एवं परिक्षेत्रों में किया जाना मुमकिन होगा।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार