The YWN News

The YWN News

कोरिया की बेटी ने माता पिता के साथ ही साथ देश का नाम किया रौशन, कोरिया कलेक्टर, एवं जिला शिक्षा अधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं, कोरिया की बेटी अब जाएगी जापान

Views: 620
Spread the love
Read Time:4 Minute, 6 Second

कोरिया। वर्तमान समय में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठता देख इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है, कि सफलता को हासिल करने के लिए जितनी मेहनत एक विद्यार्थी के द्वारा की जाती है, बिल्कुल उसी तरह उसे सफल देखने और सफलता के शिखर तक पहुंचाने के लिए उसके माता-पिता गुरूजन की एहम भुमिकाएं तो बीती ही हैं मगर साथ ही साथ क्षेत्र के शिक्षा की कमान संभालने वाले उच्च अधिकारियों के कार्यशैली पर भी बच्चे की सफलता निर्भर करती है। शिक्षा के क्षेत्र में जिला स्तरीय अधिकारियों की अपने क्षेत्रों में पकड़, जिले के हर एक शिक्षा संस्थानों पर कड़ी नज़र और समय समय पर औचिक निरीक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है, जिससे कि बच्चों के भविष्य को ले कर ज़रा सी भी लापरवाही ना बरती जाए, इस सभी बातों को गहराई तक विचार करने पर ये समझ में आता है कि जब बच्चे समाज में कुछ नया परिवर्तन लाते हैं, सफलता कि नई कहानी रचते हैं, तब वे ना सिर्फ अपने माता पिता का नाम रौशन करते हैं, मगर अपने जिले का भी नाम रौशन करते हैं। कुछ इसी तरह जिला कोरिया में रहने वाली छात्रा कुमारी प्रगति सिंह आत्मज चन्द्र प्रताप सिंह ने ना सिर्फ अपने माता पिता मगर पूरे जिले का नाम रौशन किया है।

सकुरा विज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकि जानने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य से 03 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें पहले स्थान पर कोरिया जिले से कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय पोड़ीबचरा में अध्ययनरत कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी प्रगति सिंह आत्मज चन्द्र प्रताप सिंह का चयन हुआ है। सकुरा विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन जापान में 16 जून से 22 जून 2024 तक किया जा रहा है। सभी चयनित बच्चे दिल्ली के लिये 14 जून 2024 को रवाना होगें तथा 15 जून 2024 को जापान के लिये प्रस्थान करेंगे। सभी छात्र जापान के सांईस सेंटर और वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे तथा रोबोटिक टेक्नोलॉजी की भी जानकारी हासिल करेंगे। जापान तक के सफर के लिये कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सभी आवश्यक सामग्रियों का किट कोरिया की छात्रा कुमारी प्रगति सिंह को उनके माता पिता की उपस्थिति में प्रदान किया गया, ताकि कोरिया की बेटी को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की कमी महसूश न हो, जहाँ हवाई यात्रा को लेकर छात्रा काफी उत्साहित है, वहीं कोरिया जिले का नाम उसी ऊँचाई तक पहुँचा कर गौरवान्वित भी है। इस कार्य में अरूण कुमार मरकाम अपर कलेक्टर कोरिया, जितेन्द्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया, संजय सिंह जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कोरिया, अनिल कुमार जायसवाल सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा कोरिया का विशेष योगदान रहा।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed