The YWN News

The YWN News

बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान ने मनाया 5 वीं वर्षगांठ एवम् पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह शामिल

Oplus_131072

Views: 861
Spread the love
Read Time:4 Minute, 40 Second

बिलासपुर=हरिहर ऑक्सीजोन का 5 वा वार्षिक अधिवेशन एवम् हास्य महासंघ व 14 हास्य योग क्लब के अध्यक्ष एवम् पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक लोकनृत्य,गायन संगीत का भी आयोजन महिला विंग के ग्रुप टेन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, आई एम ए प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद तिवारी, हास्य क्लब महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र राजू अग्रवाल,डॉ एल सी मढ़रिया, डॉ बी आर होतचंदानी व डॉ सचिन यादव डायरेक्टर प्रयास एकैडमी की गरिमामई आतिथ्य में आईएमए हाल बिलासपुर में हुआ ।
मुख्य अतिथि रजनीश जी पुलिस अधीक्षक ने अपने

Oplus_131072
Oplus_131072

उद्बोधन में कहा कि यह गर्मी में आयोजन में उपस्थित होकर अभिभूत हूं। निश्चित ही मैं हरिहर ऑक्सीजोन के अभियान में शामिल होकर इस पुनीत कार्य में सहभागिता दर्ज करूंगा। उन्होंने बिलासपुर में चलाया जा रहे चेतना अभियान अतुलनीय बिलासपुर- सुरक्षित बिलासपुर पर प्रकाश डालते हुए महासंघ के सभी सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों को अपनी सहभागिता दर्ज करने की अपील किये । वहीं उपस्थित अतिथियों ने भी उक्त अवसर पर अपनी शुभकामनाएं संदेश के साथ उद्बोधन दिए। *हरिहर स्मारिका संघर्ष के 5 वर्ष* का विमोचन किया गया । जिसमें विगत 5 वर्ष के संघर्ष की गाथा को चित्रित किया गया है। हरिहर महिला विंग की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से सभी का मन मोह लिया। अनीता दुआ व बेबी तान्या साहू ने फिल्मी गाने पे नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से वहां समा बांधे रखा। इस अवसर पर महिला विंग संरक्षक सविता मढ़रिया,अध्यक्ष ममता गुप्ता,संतोषी वर्मा, किरण साहू ,पूर्णिमा पिल्ले,सीमा साहू,सुमन रेड्डी, कल्पना गुप्त अपर्णा मसीह ज्योति शुक्ला का। सराहनीय योगदान रहा है।
वहीँ पर्यावरण क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हरिहर छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान अंचल से दुजराम पौधाप्रेमी, नवनीत अग्रवाल, शेखर शर्मा, सतीश वर्मा, कुमारी मोना केवट, प्रकाश सोंथालिया,डॉक्टर विजय कुमार चंदेल, जॉर्डन फ्रांसिस रतनपुर, इंद्रजीत सोहेल, विंकु भाटिया,अर्जुन राठौर, अनिता दुआ, डॉ गौरव साहू अटल विश्वविद्यालय ,श्रेयांश बुधिया, आनंद महाडीक, रामानंद तिवारी आर्यन ,महासचिव गंगा प्रमोद साहू, अपर्णा निलेश मसीह,योगेश गुप्ता, प्रीति हितेश चव्हान आदि को सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम के संयोजक भुवन वर्मा एवम् शिवशंकर अग्रवाल द्वारा मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम में सहसंयोजक डॉ शंकर यादव ,कोषाध्यक्ष तारा साहू,,सयोजक हरिहर आर्केस्ट्रा किशोर दुबे,निलेश मसीह,गणेश सोनवानि,श्रीराम यादव, एस के पोर्ते,शिव सारथी,संजय डायमंड व हरिहर ऑक्सी जोन समिति के सभी सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति व सहयोग रहा है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed