The YWN News

The YWN News

GPM News : जिला सीईओ केपी तेंदुलकर की मनमर्जी, आवेदक विवश होकर पहुंचा न्यायालय, जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने में नही दिखा रहे कोई कसर…

Views: 264
Spread the love
Read Time:1 Minute, 58 Second

जिला सीईओ केपी तेंदुलकर की मनमर्जी, आवेदक विवश होकर पहुंचा न्यायालय, जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने में नही दिखा रहे कोई कसर…

GPM से दिपक गुप्ता कि रिपोर्ट The YWN News 

गौरेला : पंचायत में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर उतर आया है, जिसके संरक्षणकर्ता केपी तेंदुलकर है सूत्रों के अनुसार आवेदक द्वारा केपी तेंदुलकर जिला सीईओ को भ्रस्ताचारियो के विरुद्ध आवेदन पत्र दे देकर विवश हो चुका है साथ ही मौखिक तौर पर भी निवेदन कर पेराशन हो चुका है, इनकी तनासही एवं मनमर्जी से तंग आकर आवेदक ने न्यायालय का रास्ता चुना,

पंचायत सिर्फ और सिर्फ कमीशन खोरी और वसूली का अड्डा बन चुका है, जिम्मेदार ढेरो शिकायत होने पर भी मूक दर्शक बन देखते रहते हैं, जिसे सीधे तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने कहना गलत नहीं है, केंद्र सरकार की योजना मनरेगा में दोसी लोगो की आज दिनांक तक कोई वसूली नही होना ना ही मजदूरी को उनकी मजदूरी दिलवाना,

जिसकी संपूर्ण जिमेदारी केपी तेंदुलकर की है, जिला सीईओ केपी तेंदुलकर की हरकतों को देखकर लगता है कि इनके द्वारा अपने जनपद सीईओ को सिर्फ वसूली कर संरक्षण देने का मौखिक आदेश दिया गया है, देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन द्वारा इस संरक्षणकर्ता जिला सीईओ केपी तेंदुलकर के ख़िलाफ़ क्या कार्यवाही करती हैं

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed