जिला सीईओ केपी तेंदुलकर की मनमर्जी, आवेदक विवश होकर पहुंचा न्यायालय, जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने में नही दिखा रहे कोई कसर…
GPM से दिपक गुप्ता कि रिपोर्ट The YWN News
गौरेला : पंचायत में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर उतर आया है, जिसके संरक्षणकर्ता केपी तेंदुलकर है सूत्रों के अनुसार आवेदक द्वारा केपी तेंदुलकर जिला सीईओ को भ्रस्ताचारियो के विरुद्ध आवेदन पत्र दे देकर विवश हो चुका है साथ ही मौखिक तौर पर भी निवेदन कर पेराशन हो चुका है, इनकी तनासही एवं मनमर्जी से तंग आकर आवेदक ने न्यायालय का रास्ता चुना,
पंचायत सिर्फ और सिर्फ कमीशन खोरी और वसूली का अड्डा बन चुका है, जिम्मेदार ढेरो शिकायत होने पर भी मूक दर्शक बन देखते रहते हैं, जिसे सीधे तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने कहना गलत नहीं है, केंद्र सरकार की योजना मनरेगा में दोसी लोगो की आज दिनांक तक कोई वसूली नही होना ना ही मजदूरी को उनकी मजदूरी दिलवाना,
जिसकी संपूर्ण जिमेदारी केपी तेंदुलकर की है, जिला सीईओ केपी तेंदुलकर की हरकतों को देखकर लगता है कि इनके द्वारा अपने जनपद सीईओ को सिर्फ वसूली कर संरक्षण देने का मौखिक आदेश दिया गया है, देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन द्वारा इस संरक्षणकर्ता जिला सीईओ केपी तेंदुलकर के ख़िलाफ़ क्या कार्यवाही करती हैं
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार