The YWN News

The YWN News

Bilaspur Chhattisgarh : नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी, हाई कोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर का दिया फर्जी नियुक्ति पत्र…

Views: 573
Spread the love
Read Time:4 Minute, 15 Second

Bilaspur news- हाई कोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा देकर दिया, फर्जी नियुक्ति पत्र, आरोपियों पर पुलिस का प्रहार…

 

पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में डाटा एण्ट्री आपरेटर का नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले 03 आरोपी को किया गिरफ्तार।

‘‘धारा 420 467 468 471 34 भादवि‘‘

-0 आरोपीयों द्वारा हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र किया गया तैयार।

-0 प्रार्थी द्वारा नियुक्ति पत्र लेकर हाईकोर्ट में पता किया तो मिली नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी।

-0 सिविल लाईन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में 03 आरोपीयों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय के समक्ष पेश।

???नाम आरोपीत ???

01. आनंद गौतम पिता जशवंत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रतनपुर थाना शिवराजपुर जिला कानपुर नगर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान अरविंद नगर बजरंग चैक बंधवापारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

02. चंद्रकांत पाण्डेय पिता मोतीलाल पाण्डेय उम्र 36 वर्ष निवासी मोहतरा कुर्मी थाना लालपुर मुंगेली वर्तमान अमेरी थाना सकरी बिलासपुर।

03. खेलन प्रसाद साहू पिता यादोराम साहू उम्र 43 वर्ष निवासी जोरापारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

मामले का विवरण इस प्रकार है,कि प्रार्थी कैलाश बहादूर एवं उसके भाई को शासकीय सेवा में नौकरी लगाने के लिये आरोपी आनंद गौतम, चंद्रकांत पाण्डेय एवम खेलन साहू के द्वारा चार लाख पचास हजार रूपये में सौदा तय कर तीस हजार के दो किस्तों में नगद एवं फोन पे के माध्यम से एक लाख चार हजार रूपये कुल एक लाख चैसठ हजार रूपये प्राप्त कर प्रार्थी को फर्जी नियुक्ति पत्र दिनांक 03.06.2024 को दिया गया।

उक्त नियुक्ति पत्र को लेकर प्रार्थी द्वारा जब हाईकोर्ट बिलासपुर में जानकारी लिया तो फर्जी नियुक्ति पत्र होने की जानकारी मिली,

जिस पर प्रार्थी द्वारा थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया। उक्त रिपोर्ट के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता को त्वरित कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये निर्देश के पालन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की गई।

पुलिस द्वारा तीनों आरोपीयों को अलग अलग स्थानों से पकडकर थाना लाकर घटना के संबंध में पुछताछ की गई जो आरोपीगणों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये। तानों आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed