The YWN News

The YWN News

Chhattisgarh Breaking News सीधी भर्ती योजना में जमकर हो रही धांधली…?

Views: 425
Spread the love
Read Time:2 Minute, 52 Second

सीधी भर्ती योजना में जमकर हो रही धांधली…?

 

बेमेतरा स्वास्थ विभाग का मामला आया सामने,पढ़िए रोचक खबर किस तरफ होता है यह पूरा खेल…

डेस्क//- प्रदेश सरकार की सीधी भर्ती योजना में बहुत सारी खामियां आये दिन सामने आते रहती हैं, बावजूद इसके अधिकारी कर्मचारी अपनी आंख मूंदकर उन्हें भर्ती कर देते हैं,जिससे सीधा सीधा उनका हक मार दिया जाता है जो वाकई में इस काबिल होते हैं ..

 

ऐसा ही एक मामला है हाल में अभी सामने आया है,जिसमें बेमेतरा के कुर्रा में स्वास्थ्य विभाग में एक महिला कर्मचारी रिंकी सांडे पिता प्रेमचंद सांडे द्वारा फर्जी मार्कशीट लगाकर ग्रामीण स्वास्थ संयोजक के पद पर कार्य कर रही हैं,जिसमे उसका ओपन स्कूल के मार्कशीट लगाई हैं जिसमे उसका परसेंटेज 94% दिख रहा वह भी फर्जी हैं,और वह उस कार्यालय में लगातार कार्य कर रही है,जिसका पूरा प्रमाण हमने प्राप्त कर लिया है..

 

हैरान करने वाली बात यह है की भर्ती के दौरान अधिकारी कर्मचारी ठीक से पुरे कागजातों की जांच भी नहीं करते हैं और आपसी रजामंदी से साठ गाठ कर फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी के असली हकदार का हक मारकर अपनी जॉब लगवा लेते हैं..

 

देखा जाये तो वर्तमान समय में कितना आसान हो गया हैं जरूरतमंद और सही लोगो का हक मारना,यह लोग मार्कशीट में सिर्फ नम्बर एडिट करवाकर अपना परसेंटेज बढ़वा लेते हैं और उस बेस में उनका चयन भी हो जाता हैं,

 

वही देखा जाये तो यह सिर्फ किसी एक अकेले का काम नही हो सकता,इसमें कही न कही पूरा एक गिरोह काम कर रहा हैं,सूत्र बताते हैं जी पिछले कुछ वर्षों से निरन्तर इन चयनों में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा हैं,जिसमे आरटीआई से प्राप्त जानकारी पर भी सब कुछ साफ साफ दिखाई पड़ रहा बावजूद इसके विभाग द्वारा इनपर कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं,ऐसे में अब इसमें सरकार को गंभीरता से कदम उठाना होगा ताकि ऐसी धांधली करने वाले जल्द से जल्द हवालात के पीछे हो जिससे लोगो का भविष्य खराब न हो…

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed