The YWN News

The YWN News

शनिवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय पोड़ी डीह में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया

Views: 681
Spread the love
Read Time:3 Minute, 17 Second

एमसीबी। शाला प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि सीजी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहे साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह जनपद अध्यक्ष सोनमती उररे, नवोदय पांडे धनंजय पांडे राम प्रताप गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, बीईओ बलविंदर सिंह, एबीओ विजय पांडे, जितेन सिंह शिक्षक गण छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे | शाला प्रवेश उत्सव में पहली कक्षा में 25 बच्चों को एवं छठवीं कक्षा मैं 35 बच्चों को तिलक लगाकर लड्डू खिलाया गया गणवेश एवं पुस्तक देकर शाला में प्रवेश दिलाया गया | मौका खास था लिहाजा मंत्री जी के हाथों इस वर्ष दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं जिन्होंने 88% से लेकर 93% अंक प्राप्त किए हैं उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया | राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दो महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा प्रगति सिंह जिन्हें भारत सरकार द्वारा जापानी कलर की जानकारी हेतु चयनित किया गया था उसे भी सम्मानित किया गया |
शैलेंद्र सिंह शिक्षक बड़े कलुआ एवं राम प्रसाद माध्यमिक शाला भरदा दोनों शिक्षकों को रिटायरमेंट के साथ पेंशन पेमेंट ऑर्डर दिया गया तथा शाल श्रीफल के साथ सम्मानित भी किया गया
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा हम सब ऐसे विद्यालय का निर्माण करें जहां ज्यादा से ज्यादा बच्चे दाखिला ले बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा मोरल ज्ञान कल्चरल ज्ञान भारत का इतिहास पुराने समय में भारत का विश्व में क्या स्थान था यह ज्ञान देना जरूरी है साइंस के छात्र को हिस्ट्री की जानकारी होनी चाहिए और हिस्ट्री के छात्रों को साइंस की जानकारी होनी चाहिए, हमारा काम सिर्फ बीमारी का इलाज करना नहीं है बल्कि बीमारी को आने से रोकना भी हमारा काम है, लोग फिट कैसे हो खुशाल कैसे हो तनाव कैसे काम हो इस पर भी हम काम कर रहे हैं शिक्षा विभाग हेल्थ से भी महत्वपूर्ण है स्वस्थ जीवन में अगर ज्ञान नहीं है तो फिर वह मृत है।

 

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed