कोरिया। सचिव, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छात्र/छात्राओं को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं परिणाम मूलक शिक्षा दिये जाने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी बनाने हेतु विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया जाना
है। इसी क्रम में कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह के द्वारा दिनांक 05.07.2024 को शासकीय प्राथमिक शाला छरछाग्राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छरछाग्राम, शासकीय प्राथमिक शाला रकया तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रकया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कोरिया शिक्षक की भूमिका में नजर आये। इनके द्वारा बच्चों को जोड़ना, घटाना सरल तरीके से बताया गया साथ ही बच्चे अपना, अपने माता-पिता तथा गांव का नाम अंग्रेजी में लिख सकें इसके लिये भी मार्गदर्शन दिया गया। विद्यालय से अनुपस्थित प्रधानपाठिका का एक दिवस का वेतन अवरूद्ध करने के निर्देश दिये गये व अन्य शिक्षकों को कर्तव्य में लापरवाही के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है साथ ही शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं । कलेक्टर कोरिया द्वारा प्रत्येक कक्षा में बच्चों के ज्ञान स्तर, विभागीय योजनाओं का लाभ तथा उनके विषय आधारित आधारभूत ज्ञान को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया गया। अध्ययन, अध्यापन के साथ-साथ बच्चों में कौशल विकास हेतु खेल – कूद की गतिविधि, विज्ञान के प्रयोग, टी. एल. एम. आधारित शिक्षण, प्रोजेक्ट वर्क का निरंतर अभ्यास कराने पर जोर दिया जावे। शिक्षकों को पालक सम्पर्क कर विद्यालय में छात्रों की शत् प्रतिशत उपस्थिति कराने हेतु पहल किये जाने हेतु जागरूक किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला छरछाबस्ती के छात्र अंश ने
अपना और आपने पिता का नाम ब्लैक बोर्ड में इंग्लिश में लिखकर दिखाया, इस पर कलेक्टर महोदय ने छात्र पुरूस्कृत करते हुए सभी शिक्षकों से कक्षा में होशियार छात्रों को अन्य छात्रों के मेंटर के रूप में चिन्हांकित करते हुए पीयर लर्निंग ग्रुप बनाकर गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु वातावरण तैयार करने प्रोत्साहित किया गया। प्रत्येक शाला एक कक्षा नायक चुनने एवं प्रत्येक कक्षा हेतु कक्षा नायक चुनकर छात्रों में शुरूआत से ही लीडरशीप विकसित करने हेतु विस्तृत निर्देश दिये गये। इसी क्रम में सभी संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक से नियमित रूप से शाला भ्रमण कर शिक्षको की समय पर विद्यालय में उपस्थिति एवं ठहराव हेतु लगातार निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान साथ में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता एवं एम.आई. एस. प्रशासक श्री विनय मोहन भट्ट उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार