The YWN News

The YWN News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सम्पन्न, तीस नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य मंत्री ने तिलक लगाकर और मुंह मीठा कर किया स्वागत

Views: 607
Spread the love
Read Time:6 Minute, 21 Second

स्वास्थ्य मंत्री ने पाठ्य-पुस्तक, सायकल और विल चेयर किया गया वितरित, मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया परिसर में फलदार वृक्षों का पौधारोपण

सभी अभिभावक विद्यार्थियों को स्कूल के भरोसे ही न छोड़े उनको घर में भी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित

एमसीबी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में और विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया के उपस्थिति में आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल मनेंद्रगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर अनिल सिदार और जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे । कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुख्य अतिथियों द्वारा विद्या की देवी सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं अन्य अतिथियों ने सेजस , पीएम श्री स्कूल चनवारी डांड, शा. क. पू. मा. शाला और हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेंद्रगढ़ के बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गई । साथ ही मुख्य अतिथियों ने पहली, छठवी, नवमी और ग्यारहवीं कक्षा के 30 नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर गणवेश और पाठ्यपुस्तक भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय की 22 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया । इसके साथ ही कक्षा दसवीं में राज्य स्तर पर 10 वां रैंक हासिल करने वाली विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा कुमारी शिप्रा तिवारी और हल्दी बाड़ी हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र रोहित दीक्षित को जिले स्तर में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथियों और समाज कल्याण विभाग के द्वारा कृति अंग वितरण किया गया । जिसमे पांच लोगों को व्हील चेयर वितरण किया गया साथ सभी मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि और अधिकारी लोग न्योता भोज भी किया । आज की शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की साय सरकार के मंशानुरूप विकसित भारत बनाने की पहल में देश के हर नागरिक को शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति निरक्षर ना रहे, इसके लिए सरकार की पहल जारी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस और अभिभावकों को कहा की पढ़ाने का कार्य सिर्फ शिक्षक का ही कार्य नहीं है, इसमें अभिभावक भी बच्चें को स्कूल भेजने के बाद और स्कूल के आने के बाद उनको घर में पढ़ने के लिए प्रेरित करें तभी हमारे बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ पाएंगे । उन्होंने आगे कहा की “विद्या एक ऐसी धन है न तो पैसा से खरीद सकते है न तो पैसा से दिला सकते है” इसीलिए अभिभावकों को सोचना चाहिए और चिंतन करना चाहिए । उन्होंने आगे कहा की समाज में अगर कोई सबसे बड़ा जिम्मेदार व्यक्ति है तो वह शिक्षक  है इसीलिए शिक्षकों को गुरुओं का  स्थान दिया जाता है । उन्होंने आगे कहा की बहुत जल्द ही इस जिले में सिटी हॉस्पिटल, पॉलिटिकल कालेज,  हाल्टीकल्चर कॉलेज, खड़गवां में कृषि कॉलेज खोलने के लिए कहा है , इसके अलावा स्कूलों में फलदार पौधे लगाने के लिए कहा है, वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह ने सभी अभी अभिभावक, नवप्रवेशी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही ।आज बेटियां शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप काम करें। साथ ही गुरुजनों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखे। इस जिला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, भाजपा नेता लखन श्रीवास्तव एवं जमुना पाण्डे, नगर पंचायत अध्यक्ष नई लेदरी सरोज यादव, भाजपा नेता सरजू यादव, दिनेश्वर मिश्रा, सुनैना विश्वकर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed