स्वयं और जग के लिए भी हितकारी है ,राम नाम -त्रिलोक चंद्र श्रीवास,( बेलतरा विधानसभा के गोंदइया में अखंड नवधा रामायण का आयोजन),
Bilaspur The YWN News
भगवान श्री राम का नाम ,सिमरन, जगत के लिए हितकारी तो है ही ,स्वयं के लिए भी हितकारी है ,व्यक्ति जाने अनजाने में भगवान का नाम सिमरन करके अपने पापों से मुक्ति पा सकता है, परंतु विचारणीय प्रश्न यह भी है, और अकiत्य सत्य भी है, कि ऐसा नहीं है कि, हम पाप कर्म में ,दुराचार ,व्यभिचार अत्याचार में लग रहे ,और भगवान का नाम स्मरण करें तो हमें पुण्य की प्राप्ति होगी, भगवान के नाम स्मरण का पुण्य तब प्राप्त होगा, जब मन में यह भाव उत्पन्न हो कि हम जाने अनजाने में किसी जीव का दिल नहीं दुखायेंगे, गलत कर्मों में लिप्त नहीं रहेंगे, यह बातें जिले के लोकप्रिय नेता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, प्रभारी, उत्तर प्रदेश तथा गुजरात श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने ग्राम गोंदइया में आयोजित अखंड नवधा रामायण के अवसर पर उपस्थित श्रोता जनों को संबोधित करते हुए कहा,
इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, हृदेश कश्यप, पंडित नीलेश शर्मा भी उपस्थित थे, आयोजन समिति के श्री जनक राम साहू, अनिल साहू ,रामनाथ साहू गोविंद साहू, इंद्र कुमार साहू, रामफल साहू, संतोष केवट सरपंच ,अनिल साहू, डोमार राम साहू एवं अन्य ग्रामीण जनों ने श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के ग्राम आगमन पर आतिशबाजी और पुष्पहा र से भव्य स्वागत कियाll
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार