The YWN News

The YWN News

CG News छत्तीसगढ़ में अब तक 665.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Views: 174
Spread the love
Read Time:2 Minute, 38 Second

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 665.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर, 04 अगस्त 2024

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 665.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 04 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1487.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 307.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 536.4 मिमी, बलरामपुर में 833.6 मिमी, जशपुर में 502.0 मिमी, कोरिया में 544.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 560.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 596.6 मिमी,

बलौदाबाजार में 737.8 मिमी,

गरियाबंद में 644.7 मिमी,

महासमुंद में 495.6 मिमी,

धमतरी में 666.6 मिमी,

बिलासपुर में 620.3 मिमी,

मुंगेली में 667.5 मिमी,

रायगढ़ में 540.7 मिमी,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 336.3 मिमी,

जांजगीर-चांपा में 594.9 मिमी,

सक्ती 510.7 कोरबा में 774.4 मिमी,

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 577.2 मिमी,

दुर्ग में 438.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

कबीरधाम जिले में 545.8 मिमी, राजनांदगांव में 740.3 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 846.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 510.7 मिमी, बालोद में 997.0 मिमी, बेमेतरा में 412.5 मिमी, बस्तर में 731.5 मिमी, कोण्डागांव में 738.4 मिमी, कांकेर में 954.9 मिमी, नारायणपुर में 849.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 869.1 मिमी और सुकमा जिले में 997.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
क्रमांक- 1439/लोन्हारे/विष्णु

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed