मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा मे सेंध मुख्यमंत्री निवास को आवंटित वाहन चला रहे महीनों से आम व्यक्ति…?
Raipur Chhattisgarh
राजधानी रायपुर इंडिया वाइस नेशनल न्यूज़ चैनल के स्टेट हेड मनोज शुक्ला द्वारा अपने मोबाइल 8962780000 से कल स्टेट गैरेज मे 9826656485 मे कॉल कर जानकारी चाही गई की cg-02-Au-1304 किसको अलाट की गई है चुकी मनोज शुक्ला को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी cg-02-Au-1304 राजातालाब मे बाबा किराना के पास फहीम व सोराब नामक निजी व्यक्ति द्वारा उक्त वाहन का उपयोग किया जा रहा है.

स्टेट गैरेज के मो. 9826656485 मे जानकारी लेने पर जवाब दिया गया की उक्त गाड़ी cm हाउस को आबंटित है फोन जाने के उक्त गाड़ी को दोपहर राजातालाब से हटा दिया गया.
वहीं दो व्यक्ति मनोज शुक्ला व अफरोज ख्वाजा का पीछा के चलती गाड़ी से Cg-04-pj-2944 मोटरसाइकिल से अपने एक साथी खुर्शीद उर्फ सोनू के साथ चाबी निकला कर दादागिरी करने लगा और किसने जानकारी दी कह कर लड़ाई झगड़ा गाली गलोच करने लगा सोराब द्वारा फोन करके और कुछ गुंडों को बुलवाया गया.
जो Cg-04-MS-6401 चार पहिया कार से आये और वे मनोज शुक्ला को अपनी गाड़ी मे बलपूर्वक डाल उसके बाद अफरोज ख्वाजा को भी गाड़ी मे डालने की कोशिश करने लगे कुछ राह चलते पत्रकारों ने देखा बिच बचाव किया पूरा मामला एसपी ऑफिस व कलेक्टर कार्यलय के पास में घटित हुआ,जिससे पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य