The YWN News

The YWN News

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा मे सेंध मुख्यमंत्री निवास को आवंटित वाहन चला रहे महीनों से आम व्यक्ति…?

Views: 2684
Spread the love
Read Time:2 Minute, 15 Second

Raipur Chhattisgarh : राजधानी के कलेक्टर ऑफिस परिसर से दिन दहाड़े पत्रकार का अपहरण..राजधानी में सुरक्षित नहीं पत्रकार ?

मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा मे सेंध मुख्यमंत्री निवास को आवंटित वाहन चला रहे महीनों से आम व्यक्ति…?

Raipur Chhattisgarh 

राजधानी रायपुर इंडिया वाइस नेशनल न्यूज़ चैनल के स्टेट हेड मनोज शुक्ला द्वारा अपने मोबाइल 8962780000 से कल स्टेट गैरेज मे 9826656485 मे कॉल कर जानकारी चाही गई की cg-02-Au-1304 किसको अलाट की गई है चुकी मनोज शुक्ला को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी cg-02-Au-1304 राजातालाब मे बाबा किराना के पास फहीम व सोराब नामक निजी व्यक्ति द्वारा उक्त वाहन का उपयोग किया जा रहा है.

स्टेट गैरेज के मो. 9826656485 मे जानकारी लेने पर जवाब दिया गया की उक्त गाड़ी cm हाउस को आबंटित है फोन जाने के उक्त गाड़ी को दोपहर राजातालाब से हटा दिया गया.

Raipur Chhattisgarh : राजधानी के कलेक्टर ऑफिस परिसर से दिन दहाड़े पत्रकार का अपहरण..राजधानी में सुरक्षित नहीं पत्रकार ?

वहीं दो व्यक्ति मनोज शुक्ला व अफरोज ख्वाजा का पीछा के चलती गाड़ी से Cg-04-pj-2944 मोटरसाइकिल से अपने एक साथी खुर्शीद उर्फ सोनू के साथ चाबी निकला कर दादागिरी करने लगा और किसने जानकारी दी कह कर लड़ाई झगड़ा गाली गलोच करने लगा सोराब द्वारा फोन करके और कुछ गुंडों को बुलवाया गया.

जो Cg-04-MS-6401 चार पहिया कार से आये और वे मनोज शुक्ला को अपनी गाड़ी मे बलपूर्वक डाल उसके बाद अफरोज ख्वाजा को भी गाड़ी मे डालने की कोशिश करने लगे कुछ राह चलते पत्रकारों ने देखा बिच बचाव किया पूरा मामला एसपी ऑफिस व कलेक्टर कार्यलय के पास में घटित हुआ,जिससे पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।

Raipur Chhattisgarh : राजधानी के कलेक्टर ऑफिस परिसर से दिन दहाड़े पत्रकार का अपहरण..राजधानी में सुरक्षित नहीं पत्रकार ?

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed