The YWN News

The YWN News

रायपुर पुलिस ने चोरी के मामले में किया बड़ा खुलासा लगभग एक दर्जन सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

Views: 556
Spread the love
Read Time:13 Minute, 11 Second

 

दिनांक 16.08.2024

 थाना खमतराई, डी.डी.नगर क्षेत्रान्तर्गत सहित जिला बिलासपुर के सरकण्डा स्थित 09 अलग – अलग सूने मकानों का ताला तोड़कर दिये ह,ै चोरी की घटनाओं को अंजाम।

 आरोपियों को चिन्हांकित करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की रहीं अहम् भूमिंका।

 घटना में संलिप्त आरोपी आशीष बंदे, आकाश बंदे उर्फ लल्ला एवं गौरव बंदे तीनों है रिश्ते में सगे भाई।

 आरोपियान बिलासपुर के सरकण्डा से एक्टिवा वाहन को किये है चोरी, जिसमें घुम – घुम कर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम।

 आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला के विरूद्ध जिला बेमेतरा के थाना साजा मंे धारा 376 भादवि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध होने के साथ ही आरोपी किशन जांगडे भी पूर्व में चोरी के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।

 आरोपी किशन जांगडे, गौरव बन्दे एवं अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे को गिरफ्तार उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 02 नग मोबाईल फोन, घरेलु उपयोग के समान, एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/12/बी डी/8409 तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन क्रमांक सी जी/07/सी एफ/9385 एवं आलाजरब किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 15,00,000/- (पंद्रह लाख रूपये)।

 प्रकरण में संलिप्त आरोपी आशीष बंदे एवं आकाश बंदे उर्फ लल्ला है, फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई रायपुर में अपराध क्रमांक 183/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 208/24 धारा 457, 380 भादवि., क्रमांक 500/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 584/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 628/24 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस., अपराध अपराध क्रमांक 660/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 661/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 292/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. तथा एक्टिवा वाहन चोरी के प्रकरण में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 575/24 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में चोरी की अन्य शिकायतें भी हुई है प्राप्त, जिनमें आरोपियों के विरूद्ध पृथक से दर्ज की जा रहीं है प्राथमिकी।

विवरण – प्रार्थी एम.शिवा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिवानंद नगर सेक्टर – 03 खमतराई रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 27.07.24 को अपने मकान में ताला लगाकर अपने होम टाउन आंध्रा गया हुआ था। इसी बीच दिनांक 30.07.24 के दरमियानी रात्रि लगभग 01.00 बजे कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखा सोने व चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया। अज्ञात चोरो के द्वारा प्रार्थी के मकान में चोरी करने के बाद उसके पडोसी राम गोपाल अग्रवाल जी के घर में भी चोरी किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 628/24 धारा 331(2), 305 भा.न्याय. संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

चोरी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला मणीशंकर चन्द्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों, उसके परिवार के लोगों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए तथा पूर्व में चोरी के प्रकरणों में गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये जाने दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गुढ़ियारी निवासी किशन जांगडे जो पूर्व मंे भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, को दिनांक घटना को कुछ अन्य लड़को के साथ घटना स्थल के पास रात्रि में संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा किशन जांगडे की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर किशन जांगडे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 04 साथी गौरव बन्दे, अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे, आशीष बंदे एवं आकाश उर्फ लल्ला बंदे के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में गौरव बन्दे एवं अभिजीत उर्फ बबलू को भी पकड़ा गया। तीनों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना खमतराई एवं डी.डी.नगर क्षेत्र में स्थित 08 अलग – अलग सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही बिलासपुर के सरकण्डा से भी एक्टिवा वाहन चोरी करना बताया गया है।

आरोपी किशन जांगडे, गौरव बंदे, अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे, आशीष बंदे एवं आकाश बंदे उर्फ लल्ला सभी चोरी की एक्टिवा वाहन सहित अपने दोपहिया वाहनों में घुम – घुम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

आरोपी आशीष बंदे, आकाश बंदे उर्फ लल्ला एवं गौरव बंदे तीनों रिश्ते में सगे भाई है। आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला के विरूद्ध जिला बेमेतरा के थाना साजा मंे अपराध क्रमांक 85/24 धारा 376 भादवि. एवं 4, 6 पॉक्सों एक्ट का अपराध पंजीबद्ध होने के साथ ही आरोपी किशन जांगडे भी पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

प्रकरण में आरोपी किशन जांगडे, गौरव बन्दे एवं अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे को गिरफ्तार उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 02 नग मोबाईल फोन, घरेलु उपयोग के समान, एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/12/बी डी/8409 तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन क्रमांक सी जी/07/सी एफ/9385 एवं आलाजरब जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- (पंद्रह लाख रूपये) जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी आशीष बंदे एवं आकाश बंदे उर्फ लल्ला फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई रायपुर में अपराध क्रमांक 183/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 208/24 धारा 457, 380 भादवि., क्रमांक 500/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 584/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 628/24 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस., अपराध अपराध क्रमांक 660/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 661/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 292/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. तथा एक्टिवा वाहन चोरी के प्रकरण में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 575/24 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में चोरी की अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई है, जिनमें आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्राथमिकी दर्ज की जा रहीं है। 

गिरफ्तार आरोपी

 01. किशन जांगडे पिता सखाराम जांगडे उम्र 22 साल निवासी रसौटा भाटापारा थाना पामगढ जिला जांजगीर-चांपा। हाल पता कुकरी तालाब के पास गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर।

02. गौरव बन्दे पिता चैतुराम बन्दे उम्र 19 साल निवासी कुकरी तालाब गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर।

 

03. अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे पिता विष्णु जांगडे उम्र 20 साल निवासी बडेपारा धमतरी जिला धमतरी। हाल पता वर्मा किराना के बगल में कुकरी तालाब के पास गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर

कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, सउनि. किशोर सेठ, जमील खान, संतोष सिंह, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, उपेन्द्र यादव, महेन्द्र राजपूत, प्रमोद वर्ठी, आर. अविनाश सिंह, संदीप सिंह, हिमांशु राठौड़, वीरेन्द्र बहादुर, रवि तिवारी, आशीष राजपूत, महिपाल सिंह, सुरेश देशमुख तथा थाना खमतराई से उपनिरीक्षक प्रमोद कतलम, सउनि. जगदम्बा तिवारी, प्र.आर. गजानंद वर्मा, आर. मुकेश राजपूत एवं दीपक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed