चोरी की 05 मोटर सायकल सहित आदतन चोर गिरफ्तार
साथ ही ATM लूट करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 1. प्रार्थी संतोष कुमार पटेल पिता होरीलाल पटेल निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.08.2024 को इसकी मो.सा. क्र. CG10 EN 2857 को कोेई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 328/2024 धारा 303(2) बीएनएस , 2. प्रार्थी शशांक पाटकर पिता संतोष पाटकर निवासी शंकर वार्ड मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.07.2024 को इसकी मो.सा. स्प्लेण्डर प्रो क्र.CG 28 B 2859 को कोेई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 329/2024 धारा 303(2) बीएनएस, 3. प्रार्थी रिजवान मोहम्मद पिता स्व. शेख सरफुद्दीन उम्र 32 वर्ष निवासी शंकर वार्ड मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि-
दिनांक 31.07.2024 को इसकी मो.सा. सुपर स्प्लेण्डर क्र. CG 28 K 9420 को कोेई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 330/2024 धारा 303(2) बीएनएस , 4. प्रार्थी हरीश चंद पटेल पिता रवि शंकर पटेल निवासी जवाहर वार्ड मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.08.2024 को इसकी रेंजर सायकल कीमती 8000 रू को कोेई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 331/2024 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर घटना के संबंध मंे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया,
श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन पर थाने से अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया, मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध रूप से शिक्षक नगर में घुमते हुये आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया पिता शम्भू डहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी माखनबाड़ा मगरपारा चौक बिलासपुर को हिरासत में लिया गया, पूछताछ के दौरान मुंगेली में सभी मोटर सायकल चोरी में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया है गया।
विस्तार से पूछताछ करने पर तखतपुर, बिलासपुर में चोरी करना बताया तथा साथ ही चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी 1. श्रवण कुमार पिता रोहित घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई(अमोरा) थाना जरहागांव, 2. ईश्वर घृतलहरे उर्फ पकला पिता अनुरध घृतलहरे उम्र 20 वर्ष सा. आंगनबाड़ी-02 भिलाई(अमोरा) जिला मुंगेली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। साथ ही उसके पास से चोरी की मोटर सायकल बरामद करने सफलता प्राप्त मिली।
नाम आरोपी – 1. शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया पिता शम्भू डहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी माखन बाड़ा मगरपारा चौक बिलासपुर
2. श्रवण कुमार पिता रोहित घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई(अमोरा) थाना जरहागांव जिला मुंगेली
3. ईश्वर घृतलहरे उर्फ पकला पिता अनुरध घृतलहरे उम्र 20 वर्ष सा. आंगनबाड़ी-02 भिलाई(अमोरा) जिला मुंगेली
क्रमांक मार्डल रंग रजिस्टेशन क्रमंक कीमती
1 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस काला बैगनी CG 10.EN 2857 50000 रूपये,
2 हीरो स्प्लेण्डर प्रो काला सिल्वर CG 28 B 2859 25000 रूपये,
3 हीरो सुपर स्प्लेण्डर स्लेटी नीला CG 28 K 9420 25000 रूपये,
4 हीरो HF डीलक्स काला सिल्वर CG 10 AU 4597 60000 रूपये,
5 हीरो HF डीलक्स काला लाल CG 10 AX 7326 60000 रूपये,
6 रेंजर सायकल काला – 8000 रूपये योग 2,28,000 रूपये
(2) दिनांक 20.08.2024 को मुंगेली बलानी चौक स्थित ATM में प्रार्थी सैय्यद उसमान अली पिता स्व. सैय्यद गरीब अली उम्र 60 वर्ष निवासी चूड़ी लाईन मुंगेली थाना मुंगेली 2000 रूपये निकाल रहा था, उसी समय आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुम्भकार पिता बलदाऊ कुम्भकार उम्र 24 वर्ष निवासी कुम्हारपारा खर्रीपारा बसीरखान वार्ड मुंगेली थाना मुंगेली ATM में आया और बोला कि मुझे भी जल्दी पैसा निकालना है, और ATM छीन लिया और भागने का प्रयास करने लगा तो प्रार्थी द्वारा मोबाईल से पुलिस को सूचना देने पर तत्काल घटना स्थल पहुंच गई आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, पूछताछ पश्चात् घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, साथ ही लूटा गया ATM, मोबाईल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, सउनि शत्रुहन खुंटे, सउनि कमलफूल साहू. प्र.आर. ़63 मनोज सिंह, प्र.आर. 78 प्रमोद वर्मा, प्र.आर. 347 चंद्रकुमार धु्रव, प्र.आर. 22 तारेलाल कश्यप, प्र.आर. 72 दिलीप साहू, आरक्षक 129 टेकसिंह साहू , 103 अजय चंद्राकर, 185 मनोज टंडन, 298 संजय यादव एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार