** *कोटा पुलिस ने बड़ी मात्रा में कीमती इमारती लकड़ी किया बरामद*
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमति अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नूपुर उपाध्याय(रा.पु.से.)के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 18.09.2024 को थाना कोटा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लमकेना में संजय खांडे एवम सुरेश खांडे अपने घर में अवैध तरीके से लकड़ी रखे हुए है की सूचना पर ग्राम लमकेना पहुंच कर संजय खांडे एवम सुरेश खांडे के घर पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी सुरेश खांडे के घर से 107 नग सागौन साल और पल्ला पटिया सिलपट एवम सागौन से बना 3 नग कुर्सी सोफा 01 नग टी टेबल कीमती 700000 रुपए बरामद किया गया । आरोपी संजय खांडे के घर से कुल 166 नग सागौन बीजा साल के लकड़ियों से बना पल्ला पटिया खुरा सिलपट एवम अन्य सामान कीमती 500000 रुपए को जप्त किया गया है ; जप्त किए गए साल एवम सागौन के लकड़ियों को वन विभाग को विधिवत सुपुर्द किया गया है।
कार्यवाही मे — थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू , प्रधान आरक्षक 41 रविंद्र मिश्रा ,938घन स्याम आडिल आरक्षक 1086 भोप सिंह साहू, आरक्षक 337 संतोष श्रीवास आर अजय सोनी म आ दीपिका लोनिया का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार