खड़गवां। वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के वन मंडलाधिकारी प्रभाकर खलखो एवं उप वन मंडलाधिकारी अखिलेश मिश्रा ने स्वच्छ भारत मिशन को बड़ी ही गंभीरता से लिया, जहां देखा गया कि वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के उच्च पदाधिकारियों के आदेशानुसार ना केवल कार्यालय कैंपस मगर वन भुमि पर भी इस स्वच्छता का बढ़िया असर दिखा, जहां वन परिक्षेत्र खड़गवां के रेंजर ने उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए अवैद्य अतिक्रमण पर सफल एवं ज़ोरदार कार्यवाही की।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तारतम्य में वन परिक्षेत्र खड़गवा के अधिकारी एंव कर्मचारी द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया और वन परिक्षेत्र खड़गवा के अधिकारी एंव कर्मचारी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, खड़गवां रेंज ऑफिस के कैंपस में साफ सफाई एवं स्वच्छ वातावरण को ध्यान में रखते हुए रेंजर समेत समस्त स्टाफ स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया। दिन मंगलवार दिनांक 01/10/2024 को वन परिक्षेत्र खड़गवां के वन रेंजर अर्जुन सिंह एवं समस्त स्टाफ पोंडी खड़गवां सर्किल पोंडी के अंर्तगत परिसर पोड़ी के ग्राम जिल्दा में आये। जहां आवेदक बंश गोपाल पिता नरेन्द्र सा० जिल्दा के द्वारा अपने वन अधिकार पत्र का सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। जिसे मौके पर पंचगण, ग्रामीणों के उपस्तिथि में जीपीएस कर सीमांकन किया गया। पूर्व में ग्रामीण महिलाओं द्वारा दिनांक 18/09/2024 को श्रीमान कलेक्टर कोरिया में उपस्थित होकर शिकायत किया गया था, कि जिल्दा नर्सरी कक्ष क्रमांक 658 को बंश गोपाल द्वारा पट्टा दिखाकर कब्जा किया जा रहा है, जबकि वहां 2010 से नर्सरी पौधा तैयारी का कार्य होता रहा है, जो वर्तमान में बंद है। एवं कुछ ग्रामीणों के पूर्वजों का शमशान घाट भी है। जिसे बेदखली करते हुए खाली कराया गया एवं उसके वन अधिकार पत्र का सीमांकन कर उसे भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की ग्रामीणों के समक्ष समझाया गया। उसके द्वारा बयान भी दिया गया की मुझे मालूम नहीं था मैं अब यह किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न हीं करूंगा। ग्रामीण महिलाएं एवं ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे महिलाओं द्वारा पंचनामा लेख कराया गया की अतिक्रमण को हटवाए जाने हेतु हम लोगों द्वारा जिला कलेक्टर कोरिया बैकुंठपुर से निवेदन किया गया था उस अतिक्रमण को वन परिक्षेत्राधिकारी खंडगवा एवं सर्किल पोंडी स्टाफ के द्वारा अतिक्रमणकर्ता, हमलोग , तथा ग्रामवासियों के समक्ष हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया गया है। हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है। हम लोग संतुष्ट हैं, और हम आगे भी जंगल बचाने में साथ देंगे बेदखली की कार्यवाही से हम सभी संतुष्ट है। साथ ही मौके पर पंचनामा दिया गया, और कोई भी अतिक्रमण न करे और ना ही अवैध कटाई करे ऐसे सभी को समझाइश दिया गया।
Average Rating
More Stories
वेतन और भत्ते बढ़े: मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की 6 साल से लंबित मांग 24 घंटे के अंदर हुई पूरी
माता पिता की डांट से रूष्ट हो कर नाबालिगों ने उठाया बड़ा कदम, थाना पोड़ी पुलिस टीम ने तत्कालीन कार्यवाही कर बच्चियों को किया सुरक्षित बरामद
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी BITCOIN पहली बार $80,000 के हुआ पार..