मनेंद्रगढ़। “जन-जन को जगाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है” इसी नारे के साथ मनेंद्रगढ़ के सुप्रसिद्ध विद्यालय तथा शिक्षा के मानक केन्द्र “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” के सभी शिक्षकगण, प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार तिवारी एवं पूर्व न्यायमूर्ति व विद्यालय के निदेशक श्री व्यंकटेश सिंह ने आज गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर से सफाई आरंभ कर स्थानीय सिद्ध बाबा मंदिर तक पहुँचे जहाँ रोज कई भक्तगण आते हैं और अपनी श्रद्धा भक्ति अर्पण कर चले जाते हैं परंतु मन्दिर परिसर में फैले गंदगी पर ध्यान नहीं देते। ‘दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल’ के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं समेत प्राचार्य एवं निदेशक ने मंदिर परिसर का कोना-कोना स्वच्छ किया प्रचार्य डॉ० तिवारी ने छात्र-छात्राओं के साथ समाज को भी यह संदेश दिया कि “घर,नगर,समाज और देश सिर्फ एक दिन की सफाई से स्वच्छ और स्वस्थ्य नहीं होता है उसके लिए प्रतिदिन इसका ख्याल रखना पड़ता है। सफाई करने को नियमित लक्ष्य बनाने से ही हम वास्तविक रूप में स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का निर्माण कर पाएंगे। निदेशक श्री सिंह ने सत्य और अहिंसा के पुजारी हमारे ‘राष्ट्रपिता महात्म गाँधी’ के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी जिसका छात्र – छात्राओं पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़े और वह जीवन में संघर्षों का डटकर सामना कर सके।
“जन-जन को जगाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है” का नारा गूंजा शहर के सुप्रसिद्ध दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में, स्वच्छता एक निरंतर एवं सतत् लक्ष्य – डॉ० तिवारी

Views: 1304
Read Time:2 Minute, 7 Second
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने की मछली पालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा