महतारी वंदन योजना के ‘हितग्राही’ जान सकेंगे अपने ‘आवेदन’ की स्थिति
महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं।
राज्य सरकार ने हितग्राहियों के लिए ऑनलाईन पोर्टल में प्रदान की सुविधा
रायपुर। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति (Application Form Status) ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Average Rating
More Stories
अतिक्रमण पर कार्यवाही करने गए अकर्मण्य गाली से भागे, सक्षम अधिकारियों के चेहरे पर क्यों नज़र आई बेबसी, उदासीनता और लाचारी?
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल