The YWN News

The YWN News

BIG ब्रेकिंग: महादेव सट्टा एप का सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मिलकर की बड़ी कार्रवाई

Views: 1091
Spread the love
Read Time:2 Minute, 49 Second

रायपुर 11 अक्टूबर 2024। महादेव ऐप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार किये जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है। दुबई में बैठकर महादेव सट्टा एप के जरिये करीब 6 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने वाले सौरभ चंद्राकर को दुबई में अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हुई है। जिसे प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी किया गया था। इस मामले में ईडी, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई में साधारण से जूस सेंटर के संचालन से महादेव सट्टा एप के सरगना बनने वाले सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जायेगा। आपको बता दे महादेव सट्टा एप के जरिये करीब 6 हजार करोड़ रूपये के घोटाले का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ की सियासत से लेकर ब्यूरोक्रेट्स तक को कंट्रोल करता था। महादेव सटट्ा एप के जरिये हजारों करोड़ की कमाई करने वाले सौरभ चंद्राकर के इस काले कारोबार की सच्चाई ईडी की जांच के बाद सामने आये थे। जिसके बाद ईडी ने कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता इस अवैध कारोबार में पाया गया। महादेव सट्टा ऐप के मास्टर माइंड को पकड़ने के लिए ईडी लगातार प्रयासरत थी। ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर सौरभ चंद्राकर को दुबई में अरेस्ट कर लिया है। इस बड़ी कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की अहम भूमिका रही है, जिन्होने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद अब जल्द ही उसे भारत लाने की तैयारी की जायेगी। इसके बाद महादेव सट्टा एप के सरगना से पूछताछ के बाद बड़े खुलासे होने की उम्मींदे है।

 

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed