वन विभाग के उड़नदस्ता ने छापा मार कार्यवाही करते हुए खरडी के सरपंच चंद्र प्रीतम भैना से हजारों की बेशकीमती इमारती लकड़ी की बरामद
The YWN News के लिए दिपक गुप्ता की रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही । वन विभाग के उड़नदस्ता ने छापा मार कार्यवाही करते हुए विकासखंड पेंड्रा के ग्राम पंचायत खरडी के सरपंच चंद्र प्रीतम भैना से हजारों रुपए की बेशकीमती इमारती लकड़ी बरामद की है। वन विभाग की छापामार कार्यवाही के दौरान सरपंच चंद्रप्रितम भैना ने अपनी राजनीतिक रसूख से उड़न दस्ता को धमकाने की भी कोशिश की परंतु उसकी एक न चली।



वनविभाग के उड़नदस्ते टीम को सूचना प्राप्त हुई थी । कि खरड़ी सरपंच बेशकीमती लकड़ियों का तस्कर करता है। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए वनमण्डल अधिकारी के निर्देशन एवं उपवनमण्डल के मार्गदर्शन पर उड़नदस्ता दल मरवाही एवं पेंड्रा रेंज के समस्त स्टॉप द्वारा कार्यवाही की गई ।
जिससे सरपंच क्षुब्ध हो गए । इसलिए सरपंच विभाग और विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर झूठा आरोप लगाने से पीछे नहीं हटे।इनकी नाराजगी की वजह हजारों रुपए की बेसकीमती लकड़ी जप्त होना ही है। उड़नदस्ता ने सरपंच से जो इमारती लकड़ी बरामद की है उसमें
1) साल पल्ला, लठ्ठा, चिरान, चौखट, खिड़की।
एवं हाथ आरा दो (2) नग
कुल 94 नग= 1.43 घमीटर
2) अनुमानित कीमत 50000/- पचास हजार रुपए है।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है