The YWN News

The YWN News

GPM : वन विभाग के उड़नदस्ता ने छापा मार कार्यवाही करते हुए सरपंच से हजारों की बेशकीमती इमारती लकड़ी की बरामद

Views: 1934
Spread the love
Read Time:2 Minute, 2 Second

वन विभाग के उड़नदस्ता ने छापा मार कार्यवाही करते हुए खरडी के सरपंच चंद्र प्रीतम भैना से हजारों की बेशकीमती इमारती लकड़ी की बरामद

The YWN News के लिए दिपक गुप्ता की रिपोर्ट 

गौरेला पेंड्रा मरवाही । वन विभाग के उड़नदस्ता ने छापा मार कार्यवाही करते हुए विकासखंड पेंड्रा के ग्राम पंचायत खरडी के सरपंच चंद्र प्रीतम भैना से हजारों रुपए की बेशकीमती इमारती लकड़ी बरामद की है। वन विभाग की छापामार कार्यवाही के दौरान सरपंच चंद्रप्रितम भैना ने अपनी राजनीतिक रसूख से उड़न दस्ता को धमकाने की भी कोशिश की परंतु उसकी एक न चली।

वनविभाग के उड़नदस्ते टीम को सूचना प्राप्त हुई थी । कि खरड़ी सरपंच बेशकीमती लकड़ियों का तस्कर करता है। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए वनमण्डल अधिकारी के निर्देशन एवं उपवनमण्डल के मार्गदर्शन पर उड़नदस्ता दल मरवाही एवं पेंड्रा रेंज के समस्त स्टॉप द्वारा कार्यवाही की गई ।

जिससे सरपंच क्षुब्ध हो गए । इसलिए सरपंच विभाग और विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर झूठा आरोप लगाने से पीछे नहीं हटे।इनकी नाराजगी की वजह हजारों रुपए की बेसकीमती लकड़ी जप्त होना ही है। उड़नदस्ता ने सरपंच से जो इमारती लकड़ी बरामद की है उसमें

1) साल पल्ला, लठ्ठा, चिरान, चौखट, खिड़की।

एवं हाथ आरा दो (2) नग 

कुल 94 नग= 1.43 घमीटर 

2) अनुमानित कीमत 50000/- पचास हजार रुपए है।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed