The YWN News

The YWN News

“गाड़ी धीरे चलाएं घर में आपका कोई इंतजार कर रहा है”, नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने की अपील

Views: 358
Spread the love
Read Time:4 Minute, 30 Second

कोरिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 1 2024 से 14 2..2024 तक व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से संचालित किया गया था जिसका समापन समारोह आज पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया इसमें मुख्य रूप से कलेक्टर कोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर डीएफओ प्रभाकर खलखो ट्रैफिक मैन डॉक्टर महेश मिश्रा एवं अधिकारी गण उपस्थित थे नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव पार्षद ललिता सिंह नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने शहर के गणमान्य नागरिकों एवं वाहन चालकों से की है अपील, ‘धीरे चलिए, घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है। क्योंकि आप पर किसी की जिंदगी निर्भर है और आप किसी की जिंदगी हैं ‘ यह बात अकसर सड़कों पर लगे बोर्ड पर लिखी दिख जाती है। इसके बावजूद वाहनों की रफ्तार कम नहीं होती और हादसे हो जाते हैं। नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने अपील की है कि नशे में गाड़ी ना चलाएं हमारी लापरवाही से कितने घरों के चिराग बुझ जाते हैंउसे सदमे से लोग उबर नहीं पाते उनका परिवार पूरा जीवन भर कष्ट में गुजरता है ठड में हादसों की संख्या और बढ़ जाती है। कारण घना कोहरा मुसीबत बढ़ा देता है। बाकी कसर सड़कों की बेहद खराब हालत पूरी कर देती है। हालात ये हैं कि जिले में वाहनों की रफ्तार, घने कोहरे और खराब सड़कों के कारण हुए हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कितने लोग घायल हो चुके हैं। वहीं कई घायलों की हालत तो इतनी गंभीर है कि वे अब कोई काम नहीं कर पाते। परिवार की रोजी-रोटी उनपर ही निर्भर थी, जिस कारण परिवार आर्थिक तंगी झेलने को मजबूर हो जाते हैं।

सर्दियों के कोहरे में होने वाले हादसे रोकने में जिला पुलिस व प्रशासन भी लगातार वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर सीट बेल्ट लगाकर यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है धीरे चलें सुरक्षित चले । कई जगह तीखे मोड़ होते हैं और कई हादसों के कारण ब्लैक स्पाट घोषित किए जाते हैं। वहां रिफ्लेक्टर तक लगाए जाते। इसके अलावा वाहन चालक भी अकसर वाहनों पर रिफ्लेक्टर न लगाने की गल्ती कर बैठते हैं। आंख तब खुलती है, जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है। ऐसे में अगर आप हाइवे पर गाड़ी चला रहे हों तो बेहद सावधान रहें। जरा-सी लापरवाही आपके लिए बड़े खतरे का कारण बन सकती है बरतें ये सावधानियां

– गाड़ी को ज्यादा स्पीड में मत चलाएं।

– कार को सड़क के दोनों ओर मार्किग लाइन से सटाकर चलाएं।

– डिप्पर आन रखें। यह लगातार ब्लिक करते हैं, जिससे पीछे या सामने से आ रहे वाहनों का पता चल जाता है।

– दोपहिया वाहनों में भी इंडीकेटर व पार्किंग लाइट जलाकर चलें।

– मोड़ काटते वक्त हार्न जरूर बजाएं।

– घने कोहरे के बीच किसी गाड़ी को ओवरटेक करने से बचें।
नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कहां कि आप अपने वाहन को अच्छी स्थिति में रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. ट्रैफिक नियमों का पालन करना सड़क दुर्घटना से बचने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है. हमेशा गति सीमा का पालन करें, रेड लाइट को पार न करें, और अन्य ड्राइवरों को संकेत दें।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed