The YWN News

The YWN News

कोरिया पुलिस ने आयोजित किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन कार्यक्रम, विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों अंतर्गत किया गया पुरस्कार वितरण

Views: 327
Spread the love
Read Time:4 Minute, 50 Second

कोरिया। कोरिया पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का रक्षित केन्द्र वैकुन्ठपुर में भव्य आयोजन के साथ सफलतापूर्वक समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहतू सड़क सुरक्षा विषय पर माह भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुन्ठपुर के एन.एस.एस, पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय पटना एवं राजवाड़े इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इसी के साथ-साथ जिले भर के जनप्रतिनिधियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के साथीगण एवं विभिन्न शासकीय विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को मोमेन्टो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक आयोजित किया गया, जिसमें कोरिया पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कोरिया श्री विनय लंगेह, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री आशीष यादव, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर.एस. सेंगर, जिला शिक्षाधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवति सिंह कुसरो, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, भाजपा के सक्रिय पदाधिकारी श्री रेचा यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री शैलेष शिवहरे, पार्षद ललिता सिंह, धीरज शिवहरे, अनिल खटिक एवं ललिता सिंह उपस्थित रहे। विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं जिनमे प्रमुख रूप से प्राबार्य डॉ आर एन कच्छप, श्री शिवशंकर राजवाड़े, श्री अमृत लाल गुप्ता, श्री रविकांत मिश्रा, श्री संजीव जायसवाल, श्री चैतनारायण कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुन्ठ्पुर श्रीमती कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री श्यामलाल मधुकर, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स श्री राजेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक थी नेलशन कुजूर, जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक एवं प्रभारी यातायात श्री विपुल जांगड़े, सउनि किशुन राम भगत, प्रधान आरक्षक गतेश्वर, मुखदेव, आरक्षक राकेश मिश्रा, गुलशन महानदिया, सुरेश खेस, सुनील मरावी एवं देवप्रसाद टोप्पो मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन लांस नायक महेश मिश्रा के द्वारा किया गया।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed