कोरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत स्कूलपारा एवं मानस भवन बैकुण्ठपुर में शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण कर आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले और लाभ प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया।
शिविर में पहुंचे दीपक सारथी ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे आज अपनी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म भरने आएं हैं घर में छोटे बच्चे भी हैं जिन्हें लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुएं से परेशानी का सामना करना पड़ता है पर अब उन्हें मुफ्त में गैस सिलेंडर मिलेगा जिससे उनके परिवार को तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं श्रीमती देवी ने बताया की वे अपनी बच्ची सौम्या का आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया है जिससे उनकी बच्ची को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। बता दें कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त शिविर भी लगाया गया जहां फुलेश्वरी और सावित्री का मुफ्त में ब्लड प्रेशर की जांच की गई और में दवाइयां भी मुहैया कराई गई। शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत एवं पशुधन विकास विभाग के स्टाॅल लगाए गए।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार