The YWN News

The YWN News

स्कूल पारा एवं मानस भवन बैकुण्ठपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, सरकार की योजनाओं का आमजन को मिला लाभ

Views: 348
Spread the love
Read Time:2 Minute, 28 Second

कोरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत स्कूलपारा एवं मानस भवन बैकुण्ठपुर में शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण कर आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले और लाभ प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया।

शिविर में पहुंचे दीपक सारथी ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे आज अपनी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फॉर्म भरने आएं हैं घर में छोटे बच्चे भी हैं जिन्हें लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुएं से परेशानी का सामना करना पड़ता है पर अब उन्हें मुफ्त में गैस सिलेंडर मिलेगा जिससे उनके परिवार को तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं श्रीमती देवी ने बताया की वे अपनी बच्ची सौम्या का आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया है जिससे उनकी बच्ची को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। बता दें कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त शिविर भी लगाया गया जहां फुलेश्वरी और सावित्री का मुफ्त में ब्लड प्रेशर की जांच की गई और में दवाइयां भी मुहैया कराई गई। शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत एवं पशुधन विकास विभाग के स्टाॅल लगाए गए।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed