थाना गंज रायपुर पुलिस दिनांक 24.11.2024
आरोपियान देवराज सोनी एवं ललित गरूड़ को धारदार चाकू रखे पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से 02 नग धारदार चाकू पृथक-पृथक किया गया बरामद आरोपियान थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के है निवासी आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही आरोपी देवराज सोनी को पूर्व में थाना गुढ़ियारी से चोरी के मामले में एवं आरोपी ललित गरुड़ को लूट के मामले में किया गया है गिरफ्तार
विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अपराधिक / असामाजिक व्यक्तियों की लगातार चेंकिग की जा रही है एवं मुखबीर लगाये गये है।
इसी तारतम्य में पुलिस को दिनांक 24.11.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि तेलघानी नाका चौक एवं राजपूताना होटल के पास दो लडके जिसमे से एक लड़का भूरा रंग टी- शर्ट एवं नीला जींस पहना है दूसरा हल्का नीला शर्ट व भूरा पेंट पहना है उम्र करीबन 20-25 साल के है,

अपने पास धारदार चाकू रखे खड़े है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिये के लड़को को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम देवराज सोनी पिता पार्थो सोनी उम्र 22 साल साकिन न्यू कलिंग नगर कलर घासीपारा तिरंगा एग सेंटर के पास गुढियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर एवं ललित गरूड पिता दारा गरूड उम्र 22 साल साकिन खालबाड़ा शिवमंदिर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर का रहने वाला बताये, स्टाफ द्वारा उक्त लड़को का जामा तलाशी लेने पर पैंट के पीछे कमर में स्टील का नुकीला धारदार चाकू प्लास्टिक का मुठ लगा हुआ छुपाकर रखे मिला, चाकू रखने के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं किया कि आरोपियों के कब्जे से गवाहों के समक्ष पृथक-पृथक एक-एक धारदार चाकू जप्त किया गया।
थाना स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अन्य बढी घटना घटित होने से पहले आरोपियों को चाकू सहित पकडा गया है आरोपियों के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 410, 411/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। उक्त किस्म के असामाजिक तत्वों/अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. देवराज सोनी पिता पार्थो सोनी उम्र 22 साल साकिन न्यू कलिंग नगर कलर घासीपारा तिरंगा एग सेंटर के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।
02. ललित गरुड़ पिता दारा गरूड़ उम्र 22 साल साकिन खालबाड़ा शिवमंदिर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य