वार्ड क्रमांक 42 मे आज़ाद युवा संगठन की बैठक संपन्न…
Bilaspur Chhattisgarh : मस्तुरी विधानसभा एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक, 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द मे आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में वार्ड की मूलभूत सुविधाओ के अलावा स्थाई रूप से पट्टा वितरण कर वार्ड वासियों को अपने घर का मालिकाना अधिकार सरकार द्वरा दिये जाने की बात करते हुए जल्द ही शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपने पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक़ कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला गोंड, गंगा बाई, रानु राव, सुरजा बाई, उर्वशी श्रीवास, रुखमणि बाई चौहान, झूल बाई निषाद, उतरा बाई चौहान, कांति बाई निषाद, उर्वशी धुरु, सविता तिवारी, कल्याणी बाई निषाद, कोशिल्या बाई देवांगन, सुंदरी बाई धुरु, गौरी बाई यादव, पार्वती बाई, किरण देवांगन, सुगंध बाई भोई, जेठिया बाई निषाद, गुडिया बाई यादव, रामबाई यादव, गोवर्धन, देवलाल निषाद आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है