The YWN News

The YWN News

बिलासपुर : एक महिला दो पुरुष जुआ फड़दार… पुलिस को जा रहा हप्ता… जंगल में 52 परियों के साथ जमती है महफिल… कौन करेगा कार्यवाही ?

Views: 1248
Spread the love
Read Time:4 Minute, 50 Second
  •  एक महिला दो पुरुष जुआ फड़दार… पुलिस को जा रहा हप्ता… जंगल में 52 परियों के साथ जमती है महफिल…
  • दोपहर से शाम तक…फिर रात के अंधेरे में… जमता है महफिल….
  • पुलिस वाले को ₹30000 हप्ता..?

बिलासपुर : जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में चल रहा जुआ का अवैध कारोबार आपको बता दें कि तखतपुर थाना के जूनापारा चौकी क्षेत्र में इन दिनों जुआ का अवैध कारोबार चल रहा है हमारे सूत्र बतलते हैं कि जुआ के अवैध कारोबार में पुलिस वालों को भी हफ्ता दिया जा रहा है इसलिए उन पर जिम्मेदार पुलिस के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं । हमने जब कुछ दिन पहले मामले कि सच्चाई जानने चौकी में पदस्थ एक आरक्षक से इस मामले में बात किया तो उसने झिझकते और डरते हुए लफ्जों में हम कार्यवाही करेंगे हमें जानकारी नहीं है बोलते हुए अपना बचाव किया।

वहीं अब उसी आरक्षक के बारे में हमारे हाथ एक रिकॉर्डिंग लगी है जिसमें दो लोग बात कर रहे हैं और आरक्षक का नाम लेकर बोल रहे हैं कि पूरा अवैध कारोबारीयों से उस क्षेत्र का वसूली वही करता है हम अपने अगले एपिसोड में कुछ और सबुत जो हमारे हाथ लगे हैं उन सबको आप लोगों के साथ साझा करेंगे।

30 हजार रुपए का पुलिस को जाता है हफ्ता…?

हमारे सूत्र ने बताया कि जुआ खिलाने वाले अवैध कारोबारी लोग पुलिस वाले को भी खरीद चुके हैं इसलिए पुलिस वाले इन अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं करते हैं। हमारे सूत्र ने और बताया कि जुआ का अवैध कारोबार करने वाले लोग पुलिस वाले को ₹30000 का हप्ता देते हैं। और खुलेआम जुआ के अवैध गोरख धंधे को जंगल में खिलते हैं। हमारे सूत्र बताते हैं कि जुआ के इस अवैध धंधे में हिस्सा लेने के लिए लोगों से एंट्री फीस के नाम पर 500 -1000 रूपए की वसूली की जाती है।

 

जुआ के इस अवैध कारोबार में तीन लोग शामिल…

हमारा सुत्र बताता है कि जूनापारा चौकी क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ में तीन लोग हिस्सेदार हैं जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है और तीनों मिलकर जुआ के इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं।

हमारे सूत्र ने उन तीनों का नाम भी बताया है जिसका खुलासा हम अगले एपिसोड में करेंगे। साथ ही जूनापारा चौकी प्रभारी और एक आरक्षक का नाम लेते हुए उन पर इन जुआ खिलाने वालों से अवैध मोटी रकम का जिक्र किया और कहां की इनके सह पर ही इस क्षेत्र में जुआ का अवैध कारोबार चल रहा है

हमारे सूत्र ने बताया कि जुआ डोमनपुर जंगल और बंधा जंगल में चल रहा है इस जुआ के खेल में लोरमी, मुंगेली और पथरिया क्षेत्र से जुआड़ी जुआ खेलने पहुंचते हैं जिनसे फंडदारों द्वारा एंट्री फीस के नाम पर 500 से 1000 रूपए की वसूली की जाती है।

अब देखने वाली बात होगी कि बिलासपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं क्या जूनापारा चौकी क्षेत्र में कई महीनो से चल रहा जुआ का अवैध कारोबार बंद होगा अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही होगी या हमारे सूत्र ने जो कहा की पुलिस वाले इनसे पैसा लेते हैं वो इन पर कैसे कार्यवाही करेंगे क्या यह सच होगा..


नोट : ख़बर के अगले एपिसोड में जो हमारे सूत्र के द्वारा  रिकॉर्डिंग और फोटो उपलब्ध कराया गया है उसको आप लोग से साझा करेंगे तब तक देखते हैं कि इस खबर का क्या असर होता है ।


 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed