चिरमिरी के मौहारीडांड़ में बाघिन ने दी दस्तक, वन विभाग की टीम देर रात मौके पर मौजूद, वन विभाग ने की लोगों को भ्रामक खबरें ना फ़ैलाने और सतर्क रहने की अपील
चिरमिरी। चिरमिरी शहर में बीते दिनों बाघ के दस्तक की खबर से शहर भर में दहशत का माहौल बना हुआ है, इसी बीच कुछ स्थानीय युवकों द्वारा उनके निजी ड्रोन कैमरा से बाघ की फूटेज ली गई, जिसमें बाघ द्वारा एक मवेशी का शिकार कर पास में ही बैठे देखा गया, हालांकि नव युवकों के द्वारा ड्रोन कैमरे में बाघ की तस्वीरों को सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया, जिस पर वन विभाग ने आपत्ति एवं नाराज़गी जताई है।
वन विभाग से इस संबंध में जब जानकारी ली गई तो वन कर्मियों द्वारा इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला एमसीबी के चिरमिरी शहर के वार्ड क्रमांक 01 एवं वन मंडल बैकुंठपुर कोरिया के अंतर्गत वन परिक्षेत्र चिरमिरी में स्थित मौहारीडाड़ इलाके में जिसे लोग बाघ समझ रहे हैं, असल में वह एक बाघिन है जो कि अभी इस इलाक़े में मौजूद है, जो कि भटकते हुए वन मंडल मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम भौता से गुज़रते हुए यहां आ पहुंची है, और वन्य जीव बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग भी वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है।
दिनांक 11.12.2024 दिन बुधवार के रात 8-9 बजे के करीब मौके का जायज़ा लेने वन मंडल बैकुंठपुर की वन मंडलाधिकारी आ पहुंची जिसके बाद वहां वन विभाग के उच्च पदाधिकारियों के आदेशानुसार वन मंडल मरवाही से आए हुए वन कर्मियों से भी बातचीत की और उन्हें बाघिन पर नज़र बनाए रखने और समय समय मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए हैं और वन मंडलाधिकारी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि यहां के स्थानीय को वन विभाग द्वारा गंभीरता बरतने एवं नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है, ऐसे समय में ज़रूरी है कि वन विभाग को स्थानीय लोगों का सहयोग एवं समर्थन मिले जिससे कि किसी भी स्थानीय को किसी भी तरह की ना कोई जन हानि हो और ना ही वन्य जीव बाघिन के साथ किसी भी तरह का छेड़ छाड़ किया जाए, और वन विभाग को उनका काम अच्छे से करने दिया जाए,
यह स्वाभाविक है कि ऐसे गंभीर समय में भी कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा लोगों के बीच कई तरह के भ्रामक अफवाहें फैलाते हुए आम जनमानस के साथ ही साथ वन विभाग को भी परेशान करने का प्रयास किया जाता है और यदि वन विभाग के नज़र में ऐसा कृत्य करते हुए कोई भी व्यक्ति नज़र आया तो वन विभाग द्वारा उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही भी निश्चित ही की जाएगी, मौके पर मौजूद वन परिक्षेत्र चिरमिरी के अधिकारी एवं वन कर्मियों ने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने, जंगलों से दूर रहने और बाघ के किसी भी तरह की आहट या खबर मिलने पर तत्काल वन विभाग को सुचित करने की अपील की है।
हमारे खबर लिखने तक बाघिन की लोकेशन वन परिक्षेत्र चिरमिरी के मौहारीडांड़ बीट ही बताई गई है, वहां के जिस स्थानीय पशु पालक के मवेशी को बाघ ने शिकार किया है, जिसका मुआवजा वन मंडलाधिकारी के आदेशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा समयानुसार पशु पालक को प्रदाय कर दिया जाएगा।
Average Rating
More Stories
प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर ने युवती से किया रेप बिना डिग्री के क्लिनिक हो रहा है संचालित आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर : बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी..
छत्तीसगढ़ में होने जा रहा , सबसे बड़ा influencer meetup 2024,