The YWN News

The YWN News

Find My Device : गुम या चोरी हुए फोन का पता लगाएगा Google, जानिए कैसे काम करेगा यह खास फीचर…

Views: 1681
Spread the love
Read Time:3 Minute, 38 Second

Google Find My Device is a valuable tool for locating lost or stolen Android devices. However, like any technology, it may encounter issues affecting its functionality. If you’ve ever experienced the frustration of Google Find My Device not working as expected, rest assured, you’re not alone. In this guide, we’ll provide some easy fixes to address the issue, ensuring your device tracking gets back on track with ease.

गुम या चोरी हुए फोन का पता लगाएगा Google, जानिए कैसे काम करेगा यह खास फीचर…

Find My Device : आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसके जरिए हम न केवल अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहते हैं, बल्कि बैंकिंग, पर्सनल डेटा और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी हमारे फोन में होते हैं। ऐसे में अगर स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाए तो यह किसी भी यूजर के लिए बड़ी समस्या बन सकता है। लेकिन अब गूगल का एक खास फीचर आपकी इस समस्या का हल निकाल सकता है।

गूगल का “फाइंड माय डिवाइस” फीचर गुम या चोरी हुए फोन को ढूंढने के लिए एक बेहतरीन टूल साबित हो सकता है। इसके जरिए आप अपने खोए हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं, उसे सिक्योर कर सकते हैं और अगर जरूरत पड़े तो फोन के डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं। तो आइए जानें इसके बारे में पूरी जानकारी-

Find My Device : फाइंड माय डिवाइस का यूज कैसे करें…

फाइंड माय डिवाइस पर जाएं– सबसे पहले, अपने किसी भी डिवाइस से google.com/android/find पर जाएं। आप चाहें तो किसी दूसरे फोन पर ‘फाइंड माय डिवाइस’ ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

गूगल अकाउंट से साइन इन करें- अपने खोए हुए फोन से लिंक्ड गूगल अकाउंट से साइन इन करें।

मैप पर लोकेशन देखें- इसके बाद, एक मैप दिखाई देगा, जिसमें आपको फोन की वर्तमान या आखिरी लोकेशन की जानकारी मिलेगी।

फोन को रिंग करें- अगर फोन पास ही कहीं पड़ा है, तो आप उसे 5 मिनट के लिए फुल वॉल्यूम पर रिंग कर सकते हैं, चाहे वह साइलेंट मोड पर ही क्यों न हो।

फोन को सिक्योर करें- अगर आपको फोन मिल नहीं रहा है, तो आप फोन को लॉक कर सकते हैं और साथ ही अपने संपर्क की जानकारी भी डिस्प्ले कर सकते हैं।

डेटा को डिलीट करें- अगर आपको लगता है कि आप फोन नहीं पा सकते, तो आप उसमें मौजूद सभी डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं, ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे।

Find My Device : इनेबल करें फाइंड माय डिवाइस

इस फीचर का उपयोग करने के लिए यह जरूरी है कि आपने अपने फोन में इसे पहले से इनेबल किया हो। इसे इनेबल करने के लिए, फोन की सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी ऑप्शन में फाइंड माय डिवाइस को एक्टिवेट करें। अब, इस खास फीचर के जरिए आप खोए हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं और अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed