The YWN News

The YWN News

बिलासपुर कमिश्नर ने अजगरबहार में स्कूल, आश्रम व आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण संभागायुक्त ने मास्टर बनकर विद्यार्थियों से पूछा सवाल…

Views: 344
Spread the love
Read Time:5 Minute, 14 Second

बिलासपुर कमिश्नर ने अजगरबहार में स्कूल, आश्रम व आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण संभागायुक्त ने मास्टर बनकर विद्यार्थियों से पूछा सवाल.. छत्तीसगढ़ का राज्यपाल कौन है पढ़े पूरी खबर…

 

21 दिसम्बर 2024 : कोरबा जिले के प्रवास पर आए बिलासपुर संभागायुक्त महादेव कांवरे ने आज अजगरबहार में आंगनबाड़ी, आश्रम और स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकंडरी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषय से संबंधित सवाल पूछे।

विद्यार्थियों द्वारा सवालों का सही उत्तर दिए जाने से खुश संभागायुक्त श्री कांवरे ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता-पिता स्कूल का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी, साथ ही खुशी-खुशी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को सौ-सौ रुपये इनाम के रुप में दिए।

उन्होंने अगली बार आने की बात कहते हुए सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और स्कूली किताब के साथ ही सामान्य ज्ञान की जानकारी भी रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत, सीईओ दिनेश कुमार नाग उपस्थित थे।

संभागायुक्त कांवरे ने कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी पृथ्वी, छात्र सुभाष देवांगन, कक्षा आठवी की छात्रा कुमारी छाया, कक्षा दसवीं की छात्रा स्वाति, 12वीं के छात्र विष्णु कुमार से अलग-अलग विषयों से संबंधित सवाल पूछे।

उन्होंने प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी से नोट में किसकी तस्वीर है? आठवीं के विद्यार्थी से चार अंको का जोड़, 10वीं के विद्यार्थी से नॉलेज को अंग्रेजी में लिखने तथा 12वीं की छात्रा से छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्यपाल का नाम पूछा। विद्यार्थियों ने संभागायुक्त के प्रश्न का सही उत्तर दिया।

जिससे खुश होकर उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से विद्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

विद्यालयों में भोजन तैयार हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए पहल की सराहना की –

श्री कांवरे ने विद्यालय में तैयार किए जा रहे मध्यान्ह भोजन का भी अवलोकन कर गुणवत्ता की जांच की एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय में भोजन पकाने हेतु किए गए गैस सिलेण्डर व रिफलिंग की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए इस पहल की सराहना की।

  • कांवरे ने अजगरबहार में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश-

इस दौरान बिलासपुर कमिश्नर श्री कांवरे ने अजगरबहार में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मेन्यू के आधार पर भोजन और रेडी टू इट प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर ड्यूल पम्प से पानी की आपूर्ति को भी देखा और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त हो रहे खाद्यान्न की जानकारी ली।

इस दौरान शिक्षा संभाग के सयुंक्त संचालक रामायण आदित्य, जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय, एसडीएम सरोज महिलांगे, डीएमसी मनोज खाण्डे, बीईओ पोड़ी उपरोड़ा डी. लाल, बीईओ कोरबा संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

 

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed