The YWN News

The YWN News

रायगढ़: पूंजीपथरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध कबाड़ तस्करी में 6.2 टन कबाड़ और दो वाहन जब्त

Views: 454
Spread the love
Read Time:3 Minute, 45 Second

रायगढ़: पूंजीपथरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध कबाड़ तस्करी में 6.2 टन कबाड़ और दो वाहन जब्त

 

रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर अवैध कबाड़ तस्करी के खिलाफ पूंजीपथरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में 6.2 टन अवैध कबाड़ जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दो वाहन (पीकअप और माजदा) को जब्त कर दोनों चालकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

पहली कार्रवाई: पीकअप वाहन से 1.2 टन कबाड़ जब्त

22 दिसंबर 2024 को सुबह थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि तराईमाल से जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर एक पीकअप वाहन (क्रमांक CG13 LA1562) में अवैध कबाड़ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घरघोड़ा रोड पर नाकेबंदी की और वाहन को रोका।

 

वाहन चालक मुख्तार अंसारी (30 वर्ष), निवासी लाखा, रायगढ़, कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। वाहन में 1.2 टन लोहे का कबाड़ जिसकी कीमत लगभग ₹35,000 आंकी गई है, जब्त किया गया। पुलिस ने चोरी के संदेह में वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया।

दूसरी कार्रवाई: माजदा वाहन से 5 टन कबाड़ जब्त

शाम के समय पुलिस ने गेरवानी सालासर चौक पर मुखबिर की सूचना पर एक लाल रंग के माजदा वाहन (क्रमांक CG13 X1109) को रोका। वाहन चालक लखन्द्र राम (40 वर्ष), निवासी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम खैरपुर, रायगढ़, से पूछताछ की गई।

 

वाहन में लगभग 5 टन लोहे का स्क्रैप लोड था, जिसकी कीमत करीब ₹1,50,000 आंकी गई। आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने वाहन और स्क्रैप जब्त करते हुए लखन्द्र राम को गिरफ्तार कर लिया।

कुल जब्ती और आरोपियों पर मामला दर्ज

 

दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 6.2 टन कबाड़ जिसकी कीमत ₹1,85,000 है, और दो वाहन जब्त किए हैं। आरोपियों मुख्तार अंसारी और लखन्द्र राम के खिलाफ धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय

 

इन कार्रवाइयों में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, आरक्षक विक्रम कुजूर और अभिषेक द्विवेदी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस टीम की तत्परता और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है और भविष्य में भी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed