MP News : जबलपुर। जबलपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ट्रेन के पहिए में बनी ट्रॉली में छुपकर 250 किलोमीटर का खतरनाक सफर तय किया। यह घटना पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 में हुई, जब युवक ने ट्रेन के एसी-4 कोच के नीचे बनी ट्रॉली में इटारसी स्टेशन से जबलपुर तक का सफर किया।
MP News : जबलपुर स्टेशन पर जब रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की नियमित चेकिंग की, तो उनकी नजर उस युवक पर पड़ी, जो ट्रॉली में छुपा हुआ था। युवक ने करीब 250 किलोमीटर का सफर ट्रेन के नीचे छिपकर किया था, और इस दौरान उसकी जान खतरे में थी। रेलवे कर्मचारियों ने युवक को तुरंत बाहर निकाला और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हवाले कर दिया।
MP News : कैसे हुई यह खतरनाक घटना?
यह मामला पश्चिम मध्य रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई नियमित चेकिंग के दौरान सामने आया। जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंची और कर्मचारियों ने ट्रेन के अंडर गियर और रोलिंग की जांच की, तो उन्हें युवक की उपस्थिति का पता चला। युवक की हालत देखकर सभी हैरान रह गए, और तुरंत उसे बाहर निकाला गया।
MP News : आरपीएफ द्वारा पूछताछ और जांच-
आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी पूछताछ शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि युवक ने ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा करने का इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया। यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है, और अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
छत्तीसगढ़ दुख में भी कला की रौशनी: मिलाप दास बंजारे को कलाकारों का साहसिक सहयोग