The YWN News

The YWN News

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 में जब युवक ने ट्रेन के एसी-4 कोच के नीचे पहिए में बनी ट्रॉली में बैठ कर इटारसी स्टेशन से जबलपुर तक का 250 किलोमीटर का सफर किया तय मंजर देख रेलवे कर्मचारी के उड़े होश

Views: 2445
Spread the love
Read Time:2 Minute, 24 Second

MP News : जबलपुर। जबलपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ट्रेन के पहिए में बनी ट्रॉली में छुपकर 250 किलोमीटर का खतरनाक सफर तय किया। यह घटना पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 में हुई, जब युवक ने ट्रेन के एसी-4 कोच के नीचे बनी ट्रॉली में इटारसी स्टेशन से जबलपुर तक का सफर किया।

 

MP News : जबलपुर स्टेशन पर जब रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की नियमित चेकिंग की, तो उनकी नजर उस युवक पर पड़ी, जो ट्रॉली में छुपा हुआ था। युवक ने करीब 250 किलोमीटर का सफर ट्रेन के नीचे छिपकर किया था, और इस दौरान उसकी जान खतरे में थी। रेलवे कर्मचारियों ने युवक को तुरंत बाहर निकाला और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हवाले कर दिया।

 

MP News : कैसे हुई यह खतरनाक घटना?

यह मामला पश्चिम मध्य रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई नियमित चेकिंग के दौरान सामने आया। जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंची और कर्मचारियों ने ट्रेन के अंडर गियर और रोलिंग की जांच की, तो उन्हें युवक की उपस्थिति का पता चला। युवक की हालत देखकर सभी हैरान रह गए, और तुरंत उसे बाहर निकाला गया।

MP News : आरपीएफ द्वारा पूछताछ और जांच-
आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी पूछताछ शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि युवक ने ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा करने का इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया। यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है, और अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।

          मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed