The YWN News

The YWN News

साहू समाज भामाशाह भवन रायपुर में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज की आकस्मिक बैठक, ओबीसी को 50% आरक्षण देने की मांग

Views: 1833
Spread the love
Read Time:2 Minute, 51 Second

साहू समाज भामाशाह भवन रायपुर में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज की आकस्मिक बैठक, ओबीसी को 50% आरक्षण देने की मांग

रायपुर, 26 दिसम्बर 2024

साहू समाज भामाशाह भवन रायपुर में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज की एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के अध्यक्ष श्री रमेश यदु जी ने की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज को आरक्षण देने के निर्णय पर चर्चा हुई।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन ने निकाय चुनाव में ओबीसी को 50% आरक्षण देने का अनुमोदन तो किया है, लेकिन शासन द्वारा जारी निर्णय में ओबीसी समाज को 50% आरक्षण नहीं दिया गया। इस निर्णय के खिलाफ सर्व समाज ने नाराजगी व्यक्त की और 50% आरक्षण की मांग की।

 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे के विरोध में 30 दिसम्बर 2024 को बस्तर संभाग में ओबीसी समाज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लिया जाएगा। बस्तर में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर से 45 समाज के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होकर प्रदर्शन में समर्थन देंगे।

 

बैठक में विभिन्न समाजों के प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल साहू जी, सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी पटेल, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजा निर्मलकर, महासचिव उमाकांत वर्मा, सर्व गडरिया समाज प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, मानिकपुरी पनिका समाज प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित कुमार मानिकपुरी, और अन्य प्रमुख समाजों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे।

 

साहू समाज प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमंत प्रसाद साहू ने इस बैठक में उपस्थित सभी नेताओं को जानकारी दी और आगामी कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया।

यह बैठक ओबीसी समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष की एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुई।

 

The YWN News

भारत सरकार से पंजीकृत (UDYAM-CG-02-0005003) एक प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट और यूट्यूब चैनल है, जो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और देश-दुनिया की ताजा खबरें आपके सामने लाता है। हमारा उद्देश्य है जनपक्षीय और ईमानदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना।

You may have missed