The YWN News

The YWN News

Chhattisgarh : अब कैसे उठेगी डोली, इस आग ने पिता के अरमान राख किए….

Views: 809
Spread the love
Read Time:2 Minute, 40 Second

अब कैसे उठेगी डोली, इस आग ने पिता के अरमान राख किए

 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

2 मई को इस घर से बेटी की डोली उठने वाली थी… पिता ने अपने जीवन की सारी कमाई उसकी शादी से पहले खर्च कर दी, कि बेटी की शादी में वो अपने हर अरमान पूरे कर सके… लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था… एक छोटी सी चिंगारी ने इस परिवार का सबकुछ राख कर दिया… अब परिवार को ये चिंता सता रही है कि इस घर से बेटी की डोली कैसे उठेगी..

 

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही के पथर्रा गाँव की एक किराना और मनिहारी के दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई. इस आग ने दुकान का पूरा सामान तो राख किया ही, साथ ही घर में रखे बेटी के शादी के सारे सामान, या यूं कहे कि एक पिता के पूरे अरमानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

आग के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. धुंआ उठता देख स्थानीय ग्रामीणों ने दुकान मालिक और अन्य लोगों को सूचना दी, आनन-फानन में घर के सदस्यों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. आग पर सामान को बचाया जा सकता उसके पहले ही सबकुछ खत्म हो चुका था.

अब क्या देंगे दामाद को ?

घर का पूरा सामान राख होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां शुभद्रा ने बताया कि घटना आधी रात को हुई हम सब लोग सो रहे थे, बच्चों ने चिल्लाकर हम लोग को जगाया और आग लगने की जानकरी दी. दरवाजा तोड़कर हम लोगों को बाहर निकाला गया. महिला की आंखें भर आई जब उसने बताया कि उनकी बेटी की 2 मई को शादी होनी है.

उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए सामान जोड़कर रखा था. इस आगजनी में जलकर खाक हो गया. कुछ भी नहीं बचा. अब उन्हें ये चिंता सता रही है कि वे बेटी और अपने होने वाले दामाद को शादी में क्या देंगे !

इस घटना के बाद अब ये परिवार काफी परेशान है. उन्होंने अपने घर के आस-पास रहने वाले लोगों और समाजसेवी संस्था से मदद की अपील की है.

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख GPM )

ईश्वर प्रसाद कैवर्त ( जिला ब्यूरो प्रमुख : गौरेला पेंड्रा मरवाही The YWN News ) पता: कओशल प्रसाद, ग्राम - सेखवा, पोस्ट-कोटमी कला, सेखवा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495119

You may have missed