The YWN News

The YWN News

रायपुर: खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, 21 वाहन जब्त, 6.50 लाख रुपये का अर्थदंड…

Views: 228
Spread the love
Read Time:3 Minute, 27 Second

रायपुर: खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, 21 वाहन जब्त, 6.50 लाख रुपये का अर्थदंड…

रायपुर समाचार 

 जिले में खनिज विभाग ने अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 21 वाहनों को जब्त किया है। विभाग ने इन वाहनों से लगभग 6.50 लाख रुपये का अर्थदंड वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रात्रिकालीन अभियान में हुई कार्यवाही

खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रात्रिकालीन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज ने किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 21 वाहन बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिज परिवहन कर रहे थे। इन वाहनों में रेत, गिट्टी और मुरूम भरी हुई थी।

वाहनों को थानों में खड़ा कराया गया

इन अवैध खनिज परिवहन करते पाए गए वाहनों को नियमानुसार जब्त कर लिया गया। संबंधित थानों — ऊपरवारा, माना, खरोरा, मंदिरहसौद, और विधानसभा थाने — में इन्हें सुपुर्द किया गया।

वाहन मालिकों की सूची

जब्त किए गए वाहनों के मालिकों में शामिल हैं

  • मुकेश कौशल, यशवंत देवांगन, रामायण भारती, खुमान बर्मन (बेमेतरा)
  • हंशु राम साहू (सहसपुर)
  • रिंकेश वैष्णव, प्रहलाद तिवारी (कवर्धा, मुंगेली)
  • रूपेंद्र यदु, टीकाराम यदु (नकट मंदिरहसौद)
  • अजय पांडे, मनीष झा, सुजीत गुप्ता, भूपेश साहू (रायपुर)
  • बद्री चंद्रवंशी (पंडरिया)
  • दीपक राठी, रोशन जैन, रामकुमार साहू (साजा)
  • देवेंद्र साहू (खैरागढ़)

लगातार हो रही शिकायतें बनी कारण

प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ वाहन चोरी-छिपे अवैध खनिज का परिवहन कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए खनिज विभाग ने रात के समय निरीक्षण अभियान चलाया और इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।

आगे भी जारी रहेंगी कार्यवाहियां

श्री भारद्वाज ने बताया कि विभाग की ऐसी कार्यवाहियां आगे भी नियमित रूप से चलती रहेंगी। यह कार्यवाही उप संचालक (खनिज प्रशासन) किशोर कुमार गोलघाटे और खनिज अधिकारी चेरपा के निर्देशन में की गई।

टीम का सहयोग

इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के साथ सैनिक लुकेश वर्मा, जितेंद्र केसरवानी, रिजवान खान, दयाराम साहू, और पायलट छबि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed