The YWN News

The YWN News

कानून और प्रशासन की धज्जियां : होटल में जारी अवैध गतिविधियां..होटल का बार सील, फिर भी शराब परोसी गई और चल रहा था जुआ, भाजपा-कांग्रेस के रसूखदार लोग थे खिलाड़ी

Views: 755
Spread the love
Read Time:4 Minute, 15 Second

  • हेवेंस पार्क होटल में फिर शराब और जुए का खेल, 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई

 

  • होटल का बार सील, फिर भी शराब परोसी गई और जुआ खेलते 8 गिरफ्तार

बिलासपुर के हेवेंस पार्क होटल में शनिवार रात पुलिस ने छापा मारकर 8 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। यह घटना बार के लाइसेंस सस्पेंड होने और होटल के सील होने के 24 घंटे बाद ही सामने आई। छापा के दौरान पुलिस ने 2 लाख रुपये नकद और अन्य सामग्री जब्त की।

कानून और प्रशासन की धज्जियां, सील होटल में जारी अवैध गतिविधियां..

होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज

शुक्रवार को आबकारी विभाग ने होटल के बार को दूसरे राज्य की शराब परोसने के आरोप में सील किया था। बावजूद इसके, होटल के मालिक आकाश जीवनानी और मैनेजर मुकेश निषाद ने शराब परोसने और जुआ खेलने की व्यवस्था जारी रखी।

 

भाजपा-कांग्रेस के रसूखदार युवक भी पकड़े गए, प्रशासन पर उठे सवाल…

राजनीतिक दबदबे के बावजूद सख्त कार्रवाई का दावा

पकड़े गए लोगों में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कुछ लोग भी शामिल हैं। यह घटना राजनीतिक रसूख और होटल प्रबंधन की दबंगई को उजागर करती है।

जुआडियों की सूची: रसूखदार नामों का खुलासा

  • नगदी और शराब के साथ सर्वसुविधा युक्त कमरे में जुआ खेलते हुए पकड़े गए
  • पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान सार्वजनिक की है:
  •  जुआडियों के कब्जे से नगदी रकम 200000 रूपये एवं 52 पत्ती तास के जप्त किया गया

 

01 रसीद बक्स पिता के बक्स उम्र 54 साल साकिन ओम नगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर

02 शाहिल मौर्य पिता स्व राजेंद्र मौर्य उम्र 29 साल साकिन मौर्या बाडी शनिचरी थाना सकरंडा

03 ऋषभ शर्मा पिता श्री पी सी शर्मा उम्र 35 साल साकिन रामाग्रीन सिटी सरकंडा बिलासपुर

04 सुमित पंजवानी पिता अशोक पंजवानी उम्र 24 साल साकिन कपिल नगर सरकंडा बिलासपुर

05 मनीष पंजवानी पिता श्रीचंद पंजवानी उम्र 29 साल धान मंडी तोरवा बिलासपुर

06 विशाल अचंनतानी पिता विजय अंचनतानी उम्र 26 साल साकिन डोमेनोज के सामने सकरंडा

07 शरद यादव पिता बी एल यादव उम्र 41 साल साकिन चांटापारा थाना सिविल लाईन् बिलासपुर

08, अभिनव तिवारी पिता स्व कृष्ण कुमार तिवारी 40 वर्ष निवासी नेहरूनगर ,

09आकाश जीवनानी पिता श्री गोविंद जीवनाणी उम्र 36 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का ऑनर,

10, मुकेश कुमार निषाद पिता कार्तिक राम निषाद 26 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर

 

पुलिस का दावा: और भी होगी सख्त कार्रवाई

आबकारी और पुलिस विभाग ने कहा- कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं

छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम और संगठित अपराध अधिनियम के तहत होटल प्रबंधन और पकड़े गए जुआडियों पर मामला दर्ज किया गया है।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed