The YWN News

The YWN News

Ramayana – The Legend of Prince Ram: ‘रामायण – द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

Views: 690
Spread the love
Read Time:2 Minute, 37 Second

Ramayana – The Legend of Prince Ram: मनोरंजन डेस्क: 1993 में रिलीज हुई जापानी-इंडियन एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण – द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ को उस वक्त दर्शकों से तगड़ी सराहना मिली थी। रामायण की कहानी को कार्टून अवतार में देखना दर्शकों के लिए एक नया और दिलचस्प अनुभव था। फिल्म का प्रदर्शन जितनी बार टीवी पर हुआ, उतनी बार इसे जबरदस्त टीआरपी मिली। अब मेकर्स इस फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन इस बार फिल्म को 4K में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे ऑडियो और वीडियो क्वालिटी पहले से कहीं बेहतर होगी।

 

 

Ramayana – The Legend of Prince Ram: नए बदलाव और रिलीज डेट

फिल्म को हिंदी, तेलुगू, अंग्रेजी और तमिल में रिलीज किया जाएगा। इसकी सिनेमाघरों में रिलीज डेट 24 जनवरी तय की गई है। गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म के वितरण की जिम्मेदारी संभाली है। इस फिल्म के क्रिएटिव अडैप्शन की जिम्मेदारी दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद ने संभाली है, जो बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं।

 

Ramayana – The Legend of Prince Ram: नया ट्रेलर और रिवाइज़्ड रिलीज डेट

फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, जबकि पहले इसे 18 अक्टूबर को रिलीज करने की योजना थी। गीक पिक्चर्स के मुताबिक, दर्शकों से मिले उत्साही प्रतिक्रिया के बाद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया।

 

Ramayana – The Legend of Prince Ram: फिल्म में आवाजें

इस फिल्म में रावण की आवाज़ अमरीश पुरी ने दी थी, राम की आवाज़ अरुण गोविल और सीता की आवाज़ नम्रता सावने ने दी थी। फिल्म का नरेशन शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था।

     मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed