सिरौली। पीने के लिए पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर एक महिला को दो अज्ञात युवको में से एक ने गोली मार दी। महिला को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिरौली के वार्ड न.09 में रहने वाली कुंती पत्नी स्वर्गीय राम रुचि 50 वर्ष सोमवार की शाम अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान दो युवक घर में आए और उनसे पीने के लिए पानी मांगे। कुंती जैसे ही पानी लेकर लौटी तो उन दो युवकों में से एक ने महिला पर फायर कर दिया व हमलावर घर से फरार हो गए। गोली महिला के सीने में लगी ।जब कुंती की पुत्री घर पहुंची तो उसने घर अस्त-व्यस्त देख मां को आवाज लगाई तो उसने अपनी माँ को घायलवस्था में देखा। घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलती है एमसीबी पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह फौरन मौके पर पहुंच गए हैं।
Average Rating
More Stories
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
छत्तीसगढ़ दुख में भी कला की रौशनी: मिलाप दास बंजारे को कलाकारों का साहसिक सहयोग